Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए जब रविंद्र जडेजा को शेन वार्न ने दिया था ‘द रॉकस्टार’ का नाम

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए जब रविंद्र जडेजा को शेन वार्न ने दिया था ‘द रॉकस्टार’ का नाम

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले चरण का खिताब जीता था और जडेजा ने ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभायी थी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: March 05, 2022 21:33 IST
Ravindra Jadeja, 'The Rockstar', Shane Warne, Rajasthan Royals, IPL 2022, IPL, cricket, sports- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ravindra Jadeja

Highlights

  • लेग स्पिन की कला को नया जीवन देने वाले शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया
  • राजस्थान ने IPL के पहले चरण का खिताब जीता था और जडेजा ने ‘फिनिशर’ की भूमिका निभायी थी

रविंद्र जडेजा जब 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण में राजस्थान रॉयल्स शिविर से जुड़े थे तब वह अंडर-19 विश्व कप चैम्पियन बन चुके थे लेकिन यह शेन वार्न का इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा था जिसकी वजह से वह खेल प्रशंसकों के बीच तुरंत ही ‘हिट’ हो गये। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले चरण का खिताब जीता था और जडेजा ने ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभायी थी जिससे वह वार्न के चहेते बन गये जिन्होंने उन्हें ‘द रॉकस्टार’ का नाम दिया। 

लेग स्पिन की कला को नया जीवन देने वाले वार्न का शुक्रवार को 52 साल की उम्र में थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिससे क्रिकेट बिरादरी सदमे में है। 

यह भी पढ़ें- BAN vs AFG, 2nd T20I: अफगानिस्तान की जीत में चमके हजरतुल्लाह जजई, बांग्लादेश को हराकर सीरीज किया बराबर

जडेजा से जब वार्न के साथ बिताये गये समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह स्तब्ध करने वाली खबर थी। इसे सुनते ही मैं बहुत दुखी हो गया था। मुझे यह खबर सच नहीं लग रही थी। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब 2008 में मैं उनसे मिला था तो वह एक महान क्रिकेटर बन चुके थे। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि हम शेन वार्न जैसे दिग्गज के साथ खेलेंगे। वार्न के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना हम जैसे युवाओं के लिये बहुत बड़ी बात थी। उन्होंने मुझे बहुत बड़ा मंच दिया और अंडर-19 के बाद सीधा आईपीएल में प्रवेश हुआ था। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement