Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले क्रिकेट फील्ड पर लौटेगा यह धाकड़ खिलाड़ी

टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले क्रिकेट फील्ड पर लौटेगा यह धाकड़ खिलाड़ी

टीम इंडिया 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में खेलेगी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: January 15, 2023 11:59 IST
टीम इंडिया 9 फरवरी से...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES टीम इंडिया 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुुरुआत करेगी

भारतीय टीम फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने उतरेगी। चार में से शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारत के स्क्वॉड का भी ऐलान हो गया है। टीम इंडिया के इस स्क्वॉड में शामिल कई नाम काफी चर्चा का विषय रहे हैं। उसी में से एक नाम है लंबे समय से इंजरी के कारण बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा। उन्हें हालांकि, फिटनेस के आधार पर ही टीम में शामिल किया गया है। अब लेकिन टीम इंडिया के लिए इस अहम सीरीज के पहले एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। इसके मुताबिक जडेजा ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही क्रिकेट फील्ड पर उतरने को तैयार हैं।

जानकारी के अनुसार भारत के स्टार ऑलराउंडर 24 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी 2022-23 के फाइनल राउंड में खेलने को तैयार हैं। कहा जा रहा है कि जडेजा सौराष्ट्र के लिए तमिलनाडु के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। वह सितंबर में एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हुए थे। इसके बाद उनके दाएं पैर के घुटने की सर्जरी हुई थी। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से होने वाले नागपुर टेस्ट और दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम में भी 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में चुना गया है।

इस शर्त को पूरा करके ही होगी जडेजा की वापसी

हालांकि, सेलेक्टर्स ने रवींद्र जडेजा के नाम के आगे एक शर्त यह रखी है कि उनको एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) द्वारा पूरी तरह से फिट घोषित करने पर ही कोई फैसला आगे लिया जाएगा। वहीं यह जानकारी भी सामने आई है कि जडेजा ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन अभी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने से पहले उन्हें फिटनेस टेस्ट भी पास करना होगा। जडेजा सितंबर से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वहीं आखिरी टेस्ट उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेला था। सेलेक्टर्स और टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने इस बात पर सहमित भी जताई है कि जडेजा को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रणजी खेलना चाहिए।

रवींद्र जडेजा

Image Source : PTI
रवींद्र जडेजा

आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने को लेकर बेहद अहम है। भारत को हर हाल में यह सीरीज जीतनी होगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जो मौजूदा समय में मजबूत स्थिति के साथ टॉप पर है वो अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। भारतीय टीम नागपुर टेस्ट के लिए 1 से 5 फरवरी के बीच यहां पहुंच जाएगी। देखना होगा कि जडेजा रणजी ट्रॉफी में उतरकर और फिटनेस टेस्ट पास करके टीम इंडिया में एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने के लिए कितना तैयार रहते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

यह भी पढ़े:-

जब शास्त्री ने दी थी विराट को धोनी का सम्मान करने की सलाह, वनडे कप्तानी पाने के लिए बेचैन थे कोहली

राहुल द्रविड़ की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, बैटिंग कोच ने तीसरे वनडे से पहले कर दिया ये खुलासा

वर्ल्ड कप से पहले कभी भी संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी! भारत के लिए जीत चुका है ICC ट्रॉफी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement