Wednesday, September 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK vs SRH: बीच मैच में इस खिलाड़ी से भिड़े रवींद्र जडेजा, Video में देखें कैसे लिया बदला?

CSK vs SRH: बीच मैच में इस खिलाड़ी से भिड़े रवींद्र जडेजा, Video में देखें कैसे लिया बदला?

CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रवींद्र जडेजा एक स्टार खिलाड़ी से भिड़ गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written By: Govind Singh
Updated on: April 21, 2023 22:04 IST
Ravindra Jadeja - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Ravindra Jadeja

CSK vs SRH: IPL 2023 में इस समय चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में सीएसके के कैप्टन धोनी एक प्लेयर पर बुरी तरह से गुस्सा नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मैच में हुई ये घटना 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 14वां ओवर रवींद्र जडेजा ने फेंका। इस ओवर की पहली गेंद मयंक अग्रवाल खेली, जिस पर उन्होंने एक करारा स्ट्रोक लगाया, लेकिन जडेजा कैच लपकने से चूक गए। गेंद नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े हेनरिक क्लासेन को लग गई और स्टार ऑलराउंडर जडेजा नीचे गिर गए। इसके वह क्लासेन को हाथ उठाकर कुछ कहते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

रवींद्र जडेजा के इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल स्टंप आउट हो गए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ी फुर्ती से स्टंपिंग कर दी। इसके बाद भी जडेजा गुस्से में हेनिरक क्लासेन को कुछ कहते हुए नजर आए। जडेजा ने मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वह काफी किफायती साबित हुए। 

बिखरी सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शुरुआत बहुत ही अच्छी रही। हैरी ब्रूक ने 13 गेंदों में 18 रन बनाए। उनके अलावा 26 गेंदों में 34 रन बनाए। इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। राहुल त्रिपाठी ने 21 रन बनाए। एडन मार्करम ने 12 रनों का योगदान दिया। मार्को यानसन ने 17 रन की पारी खेली। चेन्नई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। आकाश सिंह, महेश तीक्षणा और मतीशा पथिराना ने 1-1 विकेट चटाकाया। जडेजा के खाते में 3 विकेट गए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement