Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने काटा बवाल, बॉक्सिंग टेस्ट से पहले ही गर्म हुआ माहौल

जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने काटा बवाल, बॉक्सिंग टेस्ट से पहले ही गर्म हुआ माहौल

मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने रवींद्र जडेजा पर हमला बोला है। विराट के बाद अब लोकल मीडिया पर जडेजा को निशाना बना रही है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 21, 2024 15:14 IST, Updated : Dec 21, 2024 15:23 IST
IND vs AUS
Image Source : TWITTER/BCCI रवींद्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 3 टेस्ट मैच खेल चुकी है और अब टीम इंडिया मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब दोनों टीमों की कोशिश 26 दिसंबर से खेले जाने वाले टेस्ट मैच में बढ़त लेने की होगी। हालांकि इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया और भारतीय टीम के बीच जमकर गर्मा-गर्मी हो रही है। दरअसल, कुछ दिन पहले जब टीम इंडिया मेलबर्न पहुंची थी तो एयरपोर्ट पर विराट कोहली और 7 न्यूज के एक रिपोर्टर के बीच बहस हो गई। उस समय विराट कोहली अपने परिवार के साथ थे। इस दौरान न्यूज चैनल रिपोर्टर का कैमरा कथित तौर कोहली के परिवार की ओर मुड़ गया जिस पर विराट थोड़ा नाराज हुआ। इसके बाद विराट और न्यूज रिपोर्टर के बीच कुछ बातचीत हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस घटना के बाद से ऑस्ट्रेलियन मीडिया भारतीय टीम के पीछे पड़ गई है।

विराट के बाद अब जडेजा को घेरा

विराट कोहली की घटना के बाद अब ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने रवींद्र जडेजा को निशाना बनाने की कोशिश की। दरअसल, मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया की लोकल मीडिया और भारतीय मीडिया दोनों मौजूद थे। इस दौरान जडेजा ने सभी सवालों के जवाब हिंदी में दिए जिससे ऑस्ट्रेलियन मीडिया नाराज हो गई। ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार ने इंग्लिश में जडेजा से सवाल पूछने की कोशिश की लेकिन भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर ने मना कर दिया जिससे ऑस्ट्रेलियन मीडिया खफा हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

जडेजा ने हिंदी में दिए सारे जवाब 

जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये घटना उस समय घटी जब एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने अंग्रेजी में एक सवाल पूछने की कोशिश। इस पर टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर ने कहा कि माफ करें, हमारे पास अभी समय नहीं है। आप देख सकते हैं कि टीम बस इंतजार कर रही है। इस पर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने एक बार कहा कि क्या अंग्रेजी में एक सवाल नहीं ले सकते? तो फिर मीडिया मैनेजर ने साफ करते हुए कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को भारतीय मीडिया के लिए आयोजित किया गया था। ये सुनकर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने गुस्से में कहा कि यह काफी निराशाजनक है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement