Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रवींद्र जडेजा इस बड़ी उपलब्धि से चूके, अंग्रेज बल्लेबाज ने दूसरी बार मारी बाजी

रवींद्र जडेजा इस बड़ी उपलब्धि से चूके, अंग्रेज बल्लेबाज ने दूसरी बार मारी बाजी

दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आईसीसी की एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने से चूक गए। इस मामले में अंग्रेज खिलाड़ी ने बाजी मार ली है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: March 13, 2023 14:16 IST
रवींद्र जडेजा- India TV Hindi
Image Source : PTI रवींद्र जडेजा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से कंगारू टीम के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। उन्होंने पूरी सीरीज में 20 से ज्यादा विकेट दर्ज किए। पर इसके बावजूद वह एक बड़ी उपलब्धि से चूक गए। वहीं टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से एक नाम काफी चर्चा में है। इस चर्चित नाम वाले युवा खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने पिछले कुछ टेस्ट मैचों में इस कदर रन बटोरे हैं जिसका उन्हें आईसीसी की तरफ से बड़ा ईनाम मिला है। लेकिन रवींद्र जडेजा इस मामले में पीछे रह गए।

दरअसल हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक कि जिन्हें आईसीसी की तरफ से फरवरी 2023 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। आपको बता दें कि आईसीसी ने ब्रूक के साथ भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वेस्टइंडीज के स्पिनर गुदाकीश मोटी (Gudakesh Motie) को इस अवॉर्ड के लिए नामित किया था। लेकिन अंतिम फैसले में बाजी अंग्रेज बल्लेबाज ने मारी। 24 वर्षीय ब्रूक ने इस महीने में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया। इससे पहले दिसंबर 2022 में भी ब्रूक को यह अवॉर्ड मिल चुका है।

न्यूजीलैंड में ब्रूक ने दिखाया था जलवा

हैरी ब्रूक ने इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में खेले गए टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में 81 गेंदों पर 89 रन बनाए थे तो दूसरी पारी में 41 पर 54 रन बनाकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। इसके बाद वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने 21 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी को संभाला था और 176 गेंदों पर 186 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने जो रूट के साथ 302 रनों की पार्टनरशिप की थी। हालांकि, यह मैच इंग्लैंड हारी थी लेकिन ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। 

हैरी ब्रूक

Image Source : AP
हैरी ब्रूक

आईसीसी द्वारा इस अवॉर्ड के मिलने पर ब्रूक ने कहा कि, इस अवॉर्ड को दूसरी बार जीतने मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं अपने टीम के साथी खिलाड़ी और इंग्लैंड टीम के मैनेजमेंट का धन्यवाद अदा करना चाहूंगा जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया और मेरी क्षमता के हिसाब से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। मेरे लिए इस साल की यह अच्छी शुरुआत रही और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे आगे ले जा पाउंगा। मुझे यह भी उम्मीद है कि आगामी एशेज और भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में भी मैं जगह बनाऊंगा और अपने इस प्रदर्शन को जारी रखूंगा।

यह भी पढ़ें:-

WTC Final: टीम इंडिया को मिली फाइनल में एंट्री, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के मंसूबों पर फेरा पानी

WTC 2023 Final: पिछली हार से इस बार फाइनल में पहुंचने तक, देखें कैसा रहा टीम इंडिया का सफर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement