Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रवींद्र जडेजा ने हासिल किया खास मुकाम, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के क्लब में हुए शामिल

रवींद्र जडेजा ने हासिल किया खास मुकाम, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के क्लब में हुए शामिल

रवींद्र जडेजा ने अपने 182वें वनडे मुकाबले में एक शानदार उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ वह अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के खास क्लब में शामिल हुए।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: September 15, 2023 19:52 IST
Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : BCCI TWITTTER Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने 182वें वनडे इंटरनेशनल में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 में जडेजा पहला विकेट लेते ही अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के खास क्लब में शामिल हो गए। जडेजा ने शमीम हुसैन को पगबाधा करते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए। वह भारत के लिए ऐसा करने वाले तीसरे स्पिन गेंदबाज बने। वहीं भारत के लिए वह इस क्लब में एंट्री करने वाले 7वें गेंदबाज बन गए।

इतना ही नहीं वनडे एशिया कप में भी रवींद्र जडेजा पिछले मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। इस मैच में पहला विकेट लेते ही उन्होंने पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल की बराबरी कर ली। वह ओवरऑल इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से चौथे गेंदबाज बन चुके हैं।

वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • अनिल कुंबल- 337 विकेट
  • जवागल श्रीनाथ- 315 विकेट
  • अजीत अगरकर- 288 विकेट
  • जहीर खान- 282 विकेट
  • हरभजन सिंह- 269 विकेट
  • कपिल देव- 253 विकेट
  • रवींद्र जडेजा- 200 विकेट (अभी तक)

रवींद्र जडेजा के बेहतरीन वनडे आंकड़े

रवींद्र जडेजा ने अभी तक 182 वनडे मैचों में 4.9 की इकॉनमी से 200 विकेट अपने नाम किए हैं। दुनियाभर की बात करें तो श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज नुवान कुलासेकरा और वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम 199-199 विकेट हैं। यानी जडेजा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इन दोनों से ऊपर निकल गए हैं। उनके वनडे क्रिकेट में आंकड़े शानदार हैं। वह बल्लेबाज के तौर पर भी 2000 से ऊपर रन बना चुके हैं। वनडे में उनका बल्लेबाजी औसत 32 से अधिक का है। वनडे क्रिकेट में वह कपिल देव के बाद 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। कपिल देव ने 253 विकेट और 3783 रन वनडे में बनाए थे। 

यह भी पढ़ें:-

टीम से बाहर होकर भी चर्चा में विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह Video

Asia Cup 2023: टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू, करता है धाकड़ बल्लेबाजी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement