Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ravindra Jadeja: दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल जडेजा का खेलना मुश्किल, कोच द्रविड़ ने कहा- फिजियो से बात...

Ravindra Jadeja: दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल जडेजा का खेलना मुश्किल, कोच द्रविड़ ने कहा- फिजियो से बात...

IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। अब उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: January 29, 2024 10:48 IST
Rahul Dravid And Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rahul Dravid And Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Injury: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 231 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में टीम इंडिया 202 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल  हो गए थे। उनकी चोट पर कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी बात कही है। 

पहले टेस्ट मैच में हुए जडेजा हुए चोटिल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। वह बेन स्टोक्स के सीधे थ्रो पर आउट हो गए। वह मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे हैं। तेजी से एक रन लेने की कोशिश के बाद जडेजा पैर की मांसपेशियों को हाथ से सहलाते दिखे। वह सहज नहीं लग रहे थे पहली पारी में 87 रन बनाकर भारत के शीर्ष स्कोरर रहे जडेजा ने दोनों पारियों में पांच विकेट झटके। जडेजा का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। 

राहुल द्रविड़ ने कही ये बात 

रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। जब वह अपनी लय में हों तो मैच का रुख बदल सकते हैं। वह बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी करने में भी माहिर प्लेयर हैं। भारतीय पिचों पर वह कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम देखेंगे। ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी तक फिजियो से बात करने का मौका नहीं मिला है। जब मैं वापस आऊंगा, तो मैं उससे बात करूंगा और देखूंगा कि उनकी चोट कैसी है। द्रविड़ ने कहा कि वह इस ऑलराउंडर पर नजर रखेंगे क्योंकि विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट दो फरवरी से शुरू हो रहा है। 

ऐसा रहा है करियर 

रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। जडेजा ने भारत के लिए साल 2012 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 69 टेस्ट मैचों में 280 विकेट, 197 वनडे मैचों में 220 विकेट और 66 टी20 मैचों में 53 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट में उनके नाम 2893 रन और वनडे में 2756 रन दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: 

टीम इंडिया की ताकत ही बनी सबसे बड़ी कमजोरी, इंग्लैंड के खिलाफ मैच हारकर हुआ बेड़ागर्क

76 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ये कमाल, भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 7 विकेट लेकर रचा इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement