Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: टीम इंडिया में वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहा ये खिलाड़ी, क्या तीसरे टेस्ट में मिलेगी जगह?

IND vs ENG: टीम इंडिया में वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहा ये खिलाड़ी, क्या तीसरे टेस्ट में मिलेगी जगह?

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दौरान चोटिल हुए एक खिलाड़ी ने अपनी इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है।

Written By: Mohid Khan
Published on: February 04, 2024 8:09 IST
Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : GETTY टीम में वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहा ये खिलाड़ी

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एक स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नही है। ये खिलाड़ी चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गया है। लेकिन इस खिलाड़ी ने टीम में वापसी के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी हैं। 

वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बिना खेल रही है। पहले टेस्ट के दौरान जडेजा के दाहिने पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था। हैमिस्ट्रिंग के चलते उन्हें दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर किया गया था। अब रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने लिखा कि फीलिंग गुड। लेकिन वह तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम में वापसी कर पाएंगे या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। 

NCA में हैं रवींद्र जडेजा 

रवींद्र जडेजा इस समय इंजरी से ठीक होने के लिए बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में हैं। रवींद्र जडेजा का ये वीडियो भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी का ही है। बता दें हैमिस्ट्रिंग से पूरी तरह रिकवर होने के लिए 3-4 हफ्तों का समय लगता है और टीम इंडिया को अपना अगला टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेलना है। ऐसे में जडेजा के लिए इस मैच में वापसी करना तोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है। 

हैदराबाद मैच में किया कमाल का प्रदर्शन 

रवींद्र जडेजा ने हैदराबाद मैच की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 18 ओवर में 3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने 180 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली थी। वहीं, दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया फिलहाल आगे चल रही है। 

ये भी पढ़ें

U19 World Cup: कब और कहां खेले जाएंगे अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच, जानें फ्री में कैसे देखें लाइव

IND vs ENG: इतिहास रचने के करीब कप्तान रोहित, धोनी के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ दो कदम दूर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement