Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सिर्फ दो विकेट लेकर ही रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में किया कमाल

सिर्फ दो विकेट लेकर ही रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में किया कमाल

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट हासिल करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह अनिल कुंबले और कपिल देव की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: January 25, 2024 13:03 IST
Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja International Wickets: रवींद्र जडेजा की गिनती भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। वह बेहतरीन गेंदबाजी के साथ निचले क्रम पर ताबड़तोड़ बैटिंग भी करने में माहिर हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने अभी तक 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। पहले टेस्ट मैच में जडेजा ने 2 विकेट चटका कर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। 

जडेजा ने बनाया ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट हासिल करते ही रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 से ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले अभी तक अनिल कुंबले, कपिल देव, जहीर खान, हरभजन सिंह, आर अश्विन और जवागल श्रीनाथ ऐसा कर चुके हैं। भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने चटकाए हैं। उनके नाम 956 विकेट दर्ज हैं। 

ऐसा रहा है जडेजा का करियर 

रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 68 टेस्ट मैचों 275 विकेट, 197 वनडे मैचों में 220 विकेट और 66 T20I मैचों में 53 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 2804 रन और वनडे में 2756 रन दर्ज हैं। वह अपना ओवर बहुत ही जल्दी पूरा कर लेते हैं। इसी वजह से बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझ नहीं पाते हैं और आउट हो जाते हैं। 

पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (डब्ल्यू), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच। 

यह भी पढ़ें: 

इस घातक बॉलर ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 350 विकेट, हासिल किया ये बड़ा मुकाम

जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा कीर्तिमान, अब बने नंबर वन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement