
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। प्लेयर्स की खराब फॉर्म का खामियाजा टीम को 8 विकेट से मैच हारकर चुकाना पड़ा। मौजूदा सीजन CSK की ये लगातार पांचवीं हार है। चेन्नई की टीम पहले बैटिंग करते हुए किसी तरह 100 रनों के पार पहुंची और 103 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद केकेआर ने 10.1 ओवर्स के अंदर ही इस टारगेट को चेज कर लिया। मैच में रवींद्र जडेजा ने सिर्फ एक ही गेंद फेंकी और उसकी पर 9 रन लुटाए।
नो बॉल ने बिगाड़ा काम
मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 11वां ओवर रवींद्र जडेजा ने फेंका, तब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्रीज पर रिंकू सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद नो बॉल हो गई, जिस पर रिंकू ने दौड़कर दो रन पूरे कर लिए। इसके बाद जडेजा ने जो ओवर की पहली लीगल डिलीवरी फेंकी। उस पर रिंकू ने छक्का जड़कर KKR को जीत दिला दी और मैच खत्म हो गया था। इस तरह से पूरे मैच में जडेजा ने गेंद तो एक ही फेंकी, लेकिन रन उन्होंने कुल 9 लुटा दिए।
रिंकू सिंह ने आईपीएल में पूरे कर लिए 1000 रन
KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जब रवींद्र जडेजा की नो बॉल पर भागकर दो रन लिए, तभी उन्होंने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए और ये खास उपलब्धि हासिल कर ली। रिंकू साल 2018 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं और तब से लेकर अभी तक उन्होंने आईपीएल में सारे सीजन केकेआर के लिए ही खेले हैं। उन्होंने आईपीएल के 52 मैचों में कुल 1007 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
केकेआर के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम की किस्मत नहीं बदल पाई। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। विजय शंकर ने 29 रनों का योगदान दिया। बहुत ही मुश्किल से टीम 103 रनों तक पहुंच पाई। इसके बाद सुनील नरेन की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर केकेआर ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया। नरेन ने 18 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनके अलावा रहाणे ने 20 रनों का योगदान दिया।