Ravindra Jadeja vs South Africa: टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल की ड्रेस रिहर्सल माने जा रहे मैच में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो विराट कोहली और रवींद्र जडेजा रहे। विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी की। वहीं, रवींद्र जडेजा मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने इस मैच में एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले सिर्फ युवराज सिंह की कर सके थे।
जडेजा में दिखा 2011 वर्ल्ड कप वाला युवराज
रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने टेम्बा बवुमा, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज और कगिसो रबाडा को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे स्पिनर बने। उनसे पहले ये कारनामा 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने किया था। युवराज सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए थे। जडेजा ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया। उन्होंने 15 गेदों पर नाबाद 29 रन बनाए।
वर्ल्ड कप में भारतीय स्पिनर का सबसे अच्छा प्रदर्शन
5/31 युवराज सिंह, बनाम आयरलैंड, बेंगलुरु 2011
5/33 रवींद्र जडेजा, बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता 2023
4/6 युवराज सिंह बनाम नामीबिया, पीटरमैरिट्सबर्ग 2003
4/25 आर अश्विन, बनाम यूएई, पर्थ 2015
वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। विराट कोहली 101 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 40 रन और श्रेयस अय्यर ने 77 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 83 रन बनाकर ढेर हो गई। जडेजा के अलावा मोहम्मद शमी-कुलदीप यादव को 2-2 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में किया ये कमाल
World Cup 2023 के बीच पाकिस्तान की टीम के लिए बुरी खबर, ICC ने लिया ये बड़ा एक्शन