Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जडेजा-कुलदीप की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

जडेजा-कुलदीप की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने इतिहास रच दिया है।

Written By: Deepesh Sharma
Updated on: July 28, 2023 6:22 IST
Ravindra Jadeja and Kuldeep Yadav- India TV Hindi
Image Source : BCCI Ravindra Jadeja and Kuldeep Yadav

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मैच में पहले फील्डिंग करते हुए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 114 रन पर ऑलआउट कर दिया। वहीं टीम इंडिया ने इस टारगेट को 5 विकेट गंवाकर चेज कर लिया। इसमैच में भारतीय स्पिनर्स ने अपने तगड़े प्रदर्शन के दम पर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

जडेजा-कुलदीप ने रचा इतिहास

बता दें कि टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने इस मैच में इतिहास रच दिया है। बता दें कि कुलदीप और जडेजा की जोड़ी ने इस मैच में 10 में से 7 विकेट अपने नाम किए थे। इसी के साथ कुलदीप और जडेजा वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक ही मैच में 7 विकेट हासिल करने वाले पहले दो लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने एक ट्वीट के जरिए दी। 

भारतीय गेंदबाजों का कमाल

भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 4 विकेट हासिल किए। वहीं जडेजा भी 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट झटका। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन शाई होप ने बनाए। होप के बल्ले से 43 रन निकले।

पहले वनडे में भारत की जीत

115 रन के टारेगट को भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 22.5 ओवरों में चेज कर लिया। इस मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और ईशान किशन को सौंपी गई। हालांकि शुभमन के बल्ले से सिर्फ 7 रन इस मुकाबले में निकले। वहीं ईशान ने टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 19, हार्दिक पांड्या 5 और शार्दुल ठाकुर सिर्फ 1 रन बना पाए। आखिर में कप्तान रोहित शर्मा ने 12 और रवींद्र जडेजा ने 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement