IND vs SL Series : भारत और श्रीलंका के बीच तीन जनवरी से खेली जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी20 और वन डे के लिए अलग अलग टीमें हैं। इतना नहीं दोनों सीरीज के लिए कप्तानी और उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी अलग अलग खिलाड़ियों को दी गई है। टी20 में कप्तान हार्दिक पांड़या होंगे, वहीं वन डे में ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा के ही पास रहेगी। टीम में भी काफी बदलाव नजर आ रहे हैं। मंगलवार देर शाम जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया, उससे पहले माना जा रहा था कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी इस सीरीज से हो जाएगी, लेकिन इन दोनों को पूरी सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। अब क्रिकेट फैंस को ये सवाल मथ रहा कि आखिर मामला क्या है।
जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की टीम इंडिया में नहीं हो सकी वापसी
आपको याद होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया था, तब रवींद्र जडेजा न केवल टेस्ट टीम का हिस्सा थे, बल्कि उन्हें वन डे टीम में भी जगह दी गई थी। लेकिन बाद में जब सीरीज करीब आई तो पता चला कि रवींद्र जडेजा अभी अपनी इंजरी से पूरी तरह से उबरे नहीं हैं, इसलिए वे न तो टेस्ट खेल पाएंगे और न ही वन डे सीरीज। अब जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे पता चलता है कि रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बूमराह दोनों अब अपनी चोट से उबर चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। इससे पहले हमने देखा ही था कि जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम में चोट से ठीक होने के बाद बहुत जल्दी टीम में वापस लाया गया, लेकिन खेलते ही उनकी चोट फिर से उबर आई और लंबे समय के लिए वे टीम से बाहर हो गए। ऐसे में अब ऐसी गलती बीसीसीआर्ठ नहीं करना चाहता, इसलिए श्रीलंका सीरीज इन दोनों खिलाड़ियों के बगैर ही खेली जाएगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलेंगे बुमराह और जडेजा
रवींद्र जडेजा अगस्त सितंबर में हुए एशिया कप 2022 वाली टीम में शामिल थे। उन्होंने शुरुआत के कुछ मैच खेले भी थे, लेकिन इसी बीच वे चोटिल हो गए और टूर्नामेंट छोड़कर उन्हें वापस भारत आना पड़ा। उनका घुटना जख्मी हो गया था। वहीं जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। खास बात ये भी है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज बहुत ज्यादा खास है भी नहीं। श्रीलंका सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी, उस वक्त भारतीय टीम के सामने बड़ा चैलेंज होगा। इसके बाद होगी, सबसे बड़ी सीरीज, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आएगी। उसमें चार टेस्ट खेले जाएंगे। ये चार टेस्ट टीम इंडिया के लिए बहुत मायने रखते हैं, क्योंकि इसी से टीम इंडिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की राह खुलेगी। बीसीसीआई चाहता है कि इस सीरीज के लिए ये दोनों खिलाड़ी फिट रहें। ऐसे में हो हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो और न्यूजीलैंड सीरीज में भी इनके खेलने की संभावना बन सकती है।