भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के मैदान पर खेला जा रहा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन के खेल का अंत होने पर भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में जहां बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए थे तो वहीं अभी उन्हें सीरीज में अजेय बढ़त लेने के लिए 152 रन और बनाने हैं। तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 307 का स्कोर बनाकर सिमट गई। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 145 रनों पर समेट दिया। वहीं टेस्ट क्रिकेट में 35वीं बार 5 विकेट हॉल लेने वाले अश्विन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया कि उन्होंने किस तरह से ये कारनामा किया।
मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है
रविचंद्रन अश्विन ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान दिए अपने बयान में कहा कि आप जानते हैं रवि भाई मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना कितना पसंद है। जब रोहित ने मैदान पर जाने से पहले कहा कि मुझे और जडेजा को बॉलिंग की शुरुआत करनी है तो मैंने अपना हाथ पहले उठाया कि मैं पहला ओवर करुंगा। नई गेंद से मुझे गति मिलती है और मुझे ये काफी पसंद है। इस पिच पर बाउंस काफी कम है जिसकी वजह से मुझे थोड़ा तालमेल बिठाने में समय लगा। इसी कारण मैंने साइड स्पिन गेंदबाजी करने पर अधिक ध्यान दिया। मेरे घुटने को पूरी तरह से खुलने में 10 से 12 मिनट का समय लगता है, इसी कारण मैं वार्म अप में खुद को तैयार करता हूं। इसी कारण जब मैं अपने लेंथ को सेट कर लेता हूं तो उसके बाद ही कैरम बॉल फेंकने की कोशिश करता हूं ताकि वह सही जगह पर फेंक सकूं, क्योंकि मैं किसी भी तरह से अतिरिक्त रन नहीं देना चाहता था, हमें इस मुकाबले में स्कोर का पीछा करना है, इसी कारण हर एक रन काफी अहम हो जाता है।
सभी गेंदबाजों ने शानदार काम किया, कुलदीप ने की अच्छी गेंदबाजी
टीम इंडिया के गेंदबाजों को लेकर अश्विन से पूछे गए सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि सभी शानदार कैरेक्ट दिखाया। कुलदीप ने काफी शानदार गेंदबाजी की। मुझे एक बात जो कुलदीप की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा पसंद आई वह ये कि उनका रनअप और लय पहले से काफी बेहतर दिखाई दे रही है। हम सभी को पता है कि वह गेंद को किस तरह से घुमाता है और उसके बाद क्या स्किल्स हैं। वह गेंद की गति में बदलाव करने की कला को भी अब बेहतर तरीके से समझ गया है। मुझे उसके लिए काफी खुशी हो रही है। हालांकि मेरी वजह से वह 5 विकेट हॉल नहीं ले सका।
ये भी पढ़ें
Ashwin: 5 विकेट हॉल लेते ही अश्विन ने किया बड़ा कमाल, टेस्ट क्रिकेट में अब सिर्फ ये तीन बॉलर हैं आगे
PSL 2024: कैच लेते समय चोटिल हुआ तेज गेंदबाज, पाकिस्तान सुपर लीग 2024 से हुआ बाहर