Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'इंटेंट कहां है, घर पर रखकर आए थे क्या'; अश्विन ने बाबर आजम की बल्लेबाजी पर कसा तंज

'इंटेंट कहां है, घर पर रखकर आए थे क्या'; अश्विन ने बाबर आजम की बल्लेबाजी पर कसा तंज

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब उन्हें अपना अगला मैच भारत के खिलाफ 23 फरवरी को खेलना है। इस मुकाबले से ठीक पहले रविचंद्रन अश्विन ने बाबर आजम की बल्लेबाजी पर तंज कसा है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 22, 2025 9:00 IST, Updated : Feb 22, 2025 9:04 IST
Ravichandran Ashwin And Babar Azam
Image Source : GETTY/AP रविचंद्रन अश्विन और बाबर आजम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी फैंस को 23 फरवरी का इंतजार काफी बेसब्री से है, जिसमें इस दिन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का महा-मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी टीम के अहम प्लेयर बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर उनपर तंज कसा है। दरअसल पाकिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें बाबर आजम ने 94 गेंदे खेलने के बाद 64 रनों की धीमी पारी खेली थी। अब उनकी इसी धीमी बल्लेबाजी करने के तरीके पर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर उनका मजाक उड़ाया है।

क्या इंटेंट घर पर रखकर आए थे बाबर आजम

पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 321 रनों का टारगेट मिला था, जिसमें उनकी तरफ से पारी की शुरुआत करने बाबर आजम के साथ सऊद शकील को भेजा गया था। बाबर एक छोर से टिके तो रहे लेकिन उन्होंने ऐसी धीमी बल्लेबाजी की जिससे दूसरे छोर पर खेल रहे बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बढ़ता चला गया और अंत में पाकिस्तान को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

अश्विन ने बाबर के इसी प्रदर्शन को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इंटेंट कहां था, घर पर रखकर आए थे क्या? मुझे लगता है कि बाबर आजम जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उन्होंने अपने लिए शॉट खेलने के अधिक विकल्प तय नहीं किए थे, उनके पास शॉट नहीं थे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान ना ही स्क्वायर ऑफ द विकेट खेला और ना ही कोई स्वीप या रिवर्स शॉट खेला। ऐसी पारियां 1990 के दशक में भी नहीं खेली गईं।

बाबर की पारी देखना काफी मुश्किल था

रविचंद्रन अश्विन ने बाबर आजम की पारी को लेकर कहा कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन कभी-कभी जब आप अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए खेलते हैं तो आप टीम को भूल जाते हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है। कभी भी आप टीम से बड़े नहीं हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाबर की पारी देखना काफी मुश्किल था। बता दें कि यदि पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ मुकाबले में हार मिलती है तो उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो जाएगा, ऐसे में पाकिस्तानी टीम के लिए ये करो या मरो की स्थिति वाला मैच है।

ये भी पढ़ें

Champions Trophy के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा, भारत के बाद अब इस टीम ने किया ये बड़ा कमाल

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, इस टीम के प्लेयर्स का बड़ा कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement