Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अश्विन के नाम होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कुंबले के साथ ही ध्वस्त करेंगे वॉर्न और मैक्ग्रा का महाकीर्तिमान

अश्विन के नाम होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कुंबले के साथ ही ध्वस्त करेंगे वॉर्न और मैक्ग्रा का महाकीर्तिमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इस मैच में आर अश्विन के पास कई बड़े कीर्तिमान रचने का शानदार मौका होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 21, 2024 11:28 IST, Updated : Nov 21, 2024 11:32 IST
R Ashwin
Image Source : PA आर अश्विन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मंच सज चुका है। 22 नवंबर से यहां पहला टेस्ट मैच खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। भारतीय टीम ने भले ही अब तक अपनी प्लेइंग-11 को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा है, लेकिन पर्थ की पिच को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन को शामिल किया जा सकता है। पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में अगर अश्विन को मौका मिलता है तो उन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। अश्विन बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देना चाहेंगे। इस दौरान दिग्गज स्पिन गेंदबाज के पास कई बड़े कीर्तिमान रचने का मौका होगा। इसके अलावा अश्विन की इस टेस्ट सीरीज में नजर ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर भी लगी होगी।

ऑस्ट्रेलिया में बनेगा नया इतिहास

आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अब तक 105 टेस्ट मैच खेले हैं और 536 विकेट अपने नाम किए हैं। अब उनके पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सबसे तेज 550 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का होगा। अश्विन अगर 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 14 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले, ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ते हुए सबसे तेज 550 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। अनिल कुंबले ने 115 टेस्ट मैचों में ये मुकाम हासिल किया था जबकि शेन वॉर्न ने 117 टेस्ट और ग्लेन मैक्ग्रा ने 121 टेस्ट मैचों में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की थी। टेस्ट में सबसे तेज 550 विकेट का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 94 टेस्ट मैचों में ये बड़ा कारनामा किया था।

आर अश्विन के पास ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बनने का भी बेहतरीन मौका होगा। अश्विन 13 विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये बड़ा रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है, जिन्होंने 11 टेस्ट में 51 विकेट ऑस्ट्रेलिया में झटके। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बनने के लिए भी 11 विकेट की जरूरत है। अभी ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले (10 टेस्ट में 49 विकेट) के नाम दर्ज है।

अश्विन के नाम होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

यही नहीं, अश्विन इस सीरीज में उस मुकाम को छू सकते हैं जो आज तक कोई नहीं कर पाया है। अश्विन इस ऐतिहासिक आंकड़े से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं। दिग्गज स्पिनर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन सकते हैं। फिलहाल अश्विन के नाम WTC में 194 विकेट दर्ज हैं। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • रवि अश्विन (भारत)- 194 विकेट
  • नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)- 187 विकेट
  • पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 175 विकेट
  • मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 147 विकेट
  • स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 134 विकेट

यह भी पढ़ें:

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में होगा बड़ा करिश्मा, जायसवाल ध्वस्त करेंगे सबसे बड़ा कीर्तिमान

IND vs AUS Head To Head: टीम इंडिया सावधान! भारत के खिलाफ इतने टेस्ट मैच जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail