Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से दिखाया करिश्माई अवतार, एमएस धोनी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी

रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से दिखाया करिश्माई अवतार, एमएस धोनी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में रविचंद्रन अश्विन ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक लगा दिया। अश्विन जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उस समय टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन था।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: September 19, 2024 17:20 IST
Ravichandran Ashwin And MS DHoni- India TV Hindi
Image Source : AP/GETTY रविचंद्रन अश्विन ने की टेस्ट क्रिकेट में एमएस धोनी के शतकों की बराबरी।

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का बल्ले से ऐसे समय कमाल देखने को मिला जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत भी थी। अश्विन ने चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन के आखिरी सेशन में टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक पूरा किया और साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली जिन्होंने भी अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए थे। वहीं चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए थे, जिसमें अश्विन 102 और रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों के बीच अब तक 7वें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

अपने होम ग्राउंड पर लगाया दूसरा टेस्ट शतक

रविचंद्रन अश्विन चेन्नई टेस्ट मैच में जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उस समय भारतीय टीम ने 144 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अश्विन ने जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभालने के साथ रनों की गति को भी बढ़ाने का काम किया। अश्विन ने लगातार खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाने में कोई गलती नहीं की। अश्विन का ये चेन्नई के चेपॉक जो उनका होम ग्राउंड भी है वहां पर टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा शतक है। अश्विन भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5वें सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं जो शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • विजय मर्चेंट - 40 साल 21 दिन (बनाम इंग्लैंड, दिल्ली टेस्ट, साल 1951)
  • राहुल द्रविड़ - 38 साल 307 दिन (बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता टेस्ट, साल 2011)
  • वीनू मांकड़ - 38 साल 269 दिन (बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई टेस्ट, साल 1956)
  • वीनू मांकड़ - 38 साल 234 दिन (बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई टेस्ट, साल 1955)
  • रविचंद्रन अश्विन - 38 साल 2 दिन (बनाम बांग्लादेश, चेन्नई टेस्ट, साल 2024)

अश्विन ने इस मामले में भी की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

टीम इंडिया के लिए अश्विन 7वें या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए चार शतक लगाने के मामले में अब धोनी के बराबर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारतीय टीम के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव हैं जिन्होंने कुल 7 शतक लगाए हैं। अश्विन का ये उनके टेस्ट क्रिकेट में अभी तक का सबसे तेज शतक भी है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में सिर्फ 108 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के कप्तान और इस खिलाड़ी के पीछे पड़े यशस्वी जायसवाल, जल्द पलट जाएगी बाजी

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने चली ऐसी चाल, हक्की बक्की रह गई विरोधी टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement