Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'किंग आ रहा है वापस'; रवि शास्त्री का कोहली को लेकर आया बयान, ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी वॉर्निंग

'किंग आ रहा है वापस'; रवि शास्त्री का कोहली को लेकर आया बयान, ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी वॉर्निंग

IND vs AUS: 22 नवंबर से शुरू होने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने भरोसा जताया है कि कोहली इस सीरीज में बल्ले से वापसी करने में कामयाब हो सकते हैं यदि वह शांत होकर खेले।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 14, 2024 21:20 IST, Updated : Nov 14, 2024 21:20 IST
Virat Kohli
Image Source : GETTY रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। इस सीरीज के शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री से कर रहे हैं। टीम इंडिया पर्थ में होने वाले पहले मुकाबले को खेलने के वहां पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ उनके कई पूर्व प्लेयर्स के भी बयान इस टेस्ट सीरीज को लेकर लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें वह विराट कोहली को लेकर खूब टारगेट कर रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बेहतरीन रिकॉर्ड होना है, लेकिन मौजूदा समय में उनका फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा जिसके चलते सभी की नजरें कोहली के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। कोहली को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को विराट कोहली को हल्के में ना लेने की एक चेतावनी भी दी है।

किंग अपने क्षेत्र में आ रहा वापस

रवि शास्त्री ने आईसीसी के रिव्यू शो में विराट कोहली को लेकर बात करते हुए कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया को लेकर इतना कहना चाहूंगा कि किंग अपने क्षेत्र में वापस आ रहा है। आप ऑस्ट्रेलिया में कोहली के रिकॉर्ड को देखें और जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे तो ये बात कंगारू टीम के दिमाग में भी रहने वाली है। मुझे लगता है कि इस सीरीज की शुरुआती कुछ पारियां कोहली के लिए काफी अहम रहने वाली हैं क्योंकि बल्लेबाजी के पहले आधे घंटे में उनका धैर्य बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। अगर वह शांत रह सकता है और जल्दबाजी करने के बजाय अपनी गति से खेलता है तो मुझे लगता है सब ठीक रहेगा।

कोहली के बेहतरीन रिकॉर्ड से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर रहेगा दबाव

विराट कोहली को किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद आता है और टेस्ट में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन देखने को मिला है। कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ जहां 25 टेस्ट की 44 पारियों में 2042 रन बनाए हैं तो वहीं उनका ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए तो सिर्फ 25 पारियों में उन्होंने 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली का बल्ला अभी खामोश चल रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली गई टेस्ट सीरीज में वह 6 पारियों में सिर्फ 93 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे।

ये भी पढ़ें

मोहम्मद शमी ने मैदान पर की धमाकेदार वापसी, रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचाया कोहराम

ग्लेन मैक्सवेल ने T20 में कर दिया बड़ा कमाल, बने रोहित-कोहली के खास क्लब का हिस्सा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement