Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रवि शास्त्री ने ऐसी बात कहकर मचा दी सनसनी, क्या BCCI से हो गई ये बड़ी भूल

रवि शास्त्री ने ऐसी बात कहकर मचा दी सनसनी, क्या BCCI से हो गई ये बड़ी भूल

Ravi Shastri: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ये कहकर सनसनी सी मचा दी है कि वे मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया जरूर लेकर जाते।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 07, 2025 15:20 IST, Updated : Jan 07, 2025 18:26 IST
रवि शास्त्री
Image Source : PTI रवि शास्त्री

Ravi Shastri on Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज बुरी तरह से हार चुकी है। टीम इंडिया केवल एक ही मैच जीत पाई, जब पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे थे। इसके बाद कोई भी मैच टीम इंडिया जीत ही नहीं सकी और जीत के करीब भी नजर नहीं आई। इस बीच सीरीज के दौरान लगातार इस बात को लेकर सवाल उठते रहे कि मोहम्मद शमी क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेल पाएंगे। वे अपनी चोट से उबर कर घरेलू क्रिकेट खेल भी रहे थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया नहीं बुलाया गया। अब इसी मामले को लेकर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ऐसा बयान दिया है, जिससे खलबली मच सकती है। क्या मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया ना ले जाकर गलती हो गई है। 

रवि शास्त्री बोले, मोहम्मद शमी को लेकर जाते ऑस्ट्रेलिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि वह मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया ले जाते और मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती। रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू से कहा कि वे शमी को टीम इंडिया के साथ रखते और तय करते कि उनका रिहैब टीम के साथ हो। उन्होंने कहा कि तीसरे टेस्ट के बाद भी अगर लगता कि शमी खेलने की स्थिति में नहीं है तो फिर उन्हें जाने दिया जाता। लेकिन वे शमी को टीम के साथ जरूर लाते। रवि शास्त्री ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में इंटरनेशनल लेवल के फिजियो से भी शमी को लेकर सलाह लेते। 

शमी की मौजूदगी से जसप्रीत बुमराह पर कम होता दबाव

रवि शास्त्री ने कहा कि वे मीडिया में चल रही इस बात से बहुत हैरान थे कि शमी के साथ क्या हुआ है। रिकवरी में वे कहां हैं। रवि शास्त्री ने कहा कि वे नहीं जानते कि वह कितने समय से एनसीए में है। शास्त्री को लगता है कि शमी के शामिल होने से न केवल भारतीय टीम का अनुभव बढ़ता, ​बल्कि जसप्रीत बुमराह का दबाव भी कम होगा। उन्होंने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उनका साथ देने के लिए स्कॉट बोलेंड और मिचेल स्टार्क भी थे। जो चीज बुमराह ने मिस की, वे अकेले टीम को जीत के लिए ले जा रहे थे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से बाहर चल रहे हैं शमी 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन इसी दौरान वे चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए। इसके बाद साल 2024 फरवरी में उनके टखने की सर्जरी की गई। हालांकि इसके बाद ठीक होकर नवंबर में रणजी ट्रॉफी के मैचों में भी हिस्सा लिया। इसके बाद से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपनी टीम बंगाल के लिए खेलते हुए दिखाई दिए और फिट भी लग रहे थे। इसके बाद संभावना बन रही थी कि वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आखिरी के कुछ मैच खेल सकते हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया और टीम इंडिया सीरीज हारकर वापस अपने घर लौट रही है।  

यह भी पढ़ें 

हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

WTC Points Table: फिर बदली अंक तालिका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में कितना है अंतर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement