Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड दौरे से पहले पूर्व कोच ने बुमराह के लिए कही ऐसी बात, सिराज की तारीफ में खोला दिल

इंग्लैंड दौरे से पहले पूर्व कोच ने बुमराह के लिए कही ऐसी बात, सिराज की तारीफ में खोला दिल

भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहां टीम इंडिया की हार और जीत काफी हद तक जसप्रीत बुमराह पर निर्भर रहेगी। अब बुमराह के लिए भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का बयान सामने आया है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Apr 28, 2025 02:18 pm IST, Updated : Apr 28, 2025 02:18 pm IST
जसप्रीत बुमराह- India TV Hindi
Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

IPL 2025 के बाद भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। भारत को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवानी पड़ी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का मुंह देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया था और अगर टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी है, तो इंग्लैंड दौरे पर उनका होना बहुत ही जरूरी है।

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि मैं जसप्रीत बुमराह के साथ बहुत सतर्क रहूंगा। मैं उसे एक बार में दो टेस्ट मैच दूंगा और फिर ब्रेक का इंतजार करूंगा। आदर्श रूप से उसे चार टेस्ट खेलने दें। अगर वह शानदार शुरुआत करता है तो आप उसे पांच मैच खिलाने के लिए ललचाओगे। लेकिन यह उसके शरीर पर निर्भर करता है।

तेज गेंदबाजी तिकड़ी इंग्लैंड को करेगी परेशान: शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा कि उसे यह कहने का पहला अवसर दिया जाना चाहिए कि ‘हां, मुझे थोड़ी परेशानी हो रही है। एक ब्रेक से मदद मिलेगी। उसे वह ब्रेक दें। मुझे लगता है कि सिराज, जसप्रीत और मोहम्मद शमी, ये तीनों अगर पूरी तरह से फिट हैं तो वे इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। जब आप इन तीनों को फिट कर लेते हैं तो यह एक बेहतरीन, टॉप लेवल का तेज गेंदबाजी आक्रमण होता है। और सिराज एक अलग ही जोश से भरा हुआ है, उसकी गति बहुत अच्छी है और वह हर मैच में अच्छा खेल रहा है।

आईपीएल में खेल रहे हैं बुमराह

भारत 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगा जो नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) चक्र की शुरुआत होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे। अभी वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

(Input: PTI)

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement