Highlights
- पूर्व कप्तान विराट कोहली करेंगे पाकिस्तान के खिलाफ मैच से वापसी
- एक हजार से भी ज्यादा दिन से विराट कोहली ने नहीं लगाया है शतक
- रवि शास्त्री बोले, अगर पहले मैच में शतक लगाया तो आलोचक शांत
Ravi Shasrti on Virat Kohli : एशिया कप 2022 शुरू होने वाला है। क्रिकेट फैंस को जितना इंतजार 28 अगस्त को भारत बनाम पाकिस्तान मैच का है, उतना ही इंतजार विराट कोहली की वापसी का भी है। विराट कोहली करीब एक महीने के रेस्ट के बाद अब एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं और 28 अगस्त को खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली का फार्म इस वक्त गायब है, इसलिए उन पर सभी नजरें रहने वाली हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच और अब फिर से कामेंट्री में वापसी करने वाले रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।
साल 2019 के नवंबर में कोहली ने लगाया था आखिरी शतक
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक साल 2019 के नवंबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था। इस बात को अब एक हजार से भी ज्यादा दिन बीत गए हैं। भारत ही नही पूरी दुनिया को अब विराट कोहली से एक बड़ी पारी का इंतजार है। ब्रेक के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली वापसी कर रहे हैं। रवि शास्त्री ने कहा कि उनकी विराट कोहली से हाल फिलहाल कोई बात नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि एक महीने के ब्रे के दौरान उन्होंने काफी सोचा होगा और अपने खेल पर काम किया होगा। उन्होंने कहा कि ये रॉकेट साइंस नहीं है, बड़े खिलाड़ी बड़े मैचों में बड़ी पारियां खेलते हैं। उन्हें एक ब्रेक की जरूरत थी, लगातार क्रिकेट खेलने से मानसिक थकान भी होती है। स्टार स्पोर्ट्स बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है, जो खराब दौर से नहीं गुजरा, ये केवल रेस्ट का ही नहीं, बल्कि सोचने का भी सही समय होता है।
पहले मैच में अर्धशतक लगा सकते हैं विराट कोहली
रवि शास़्त्री ने कहा कि कोहली ने क्या ठीक किया और क्या नहीं किया, इस पर विचार करने की जरूरत है, उसने जो ठीक किया है, उसी पर फोकस रखना चाहिए। आपको सोचने का समय मिलता है कि अपने क्या गलत किया। चाहे शॉट सेलेक्शन हो या फिर कब आपको अपना गियर बदलना है। उसके बाद उन योजनाओं पर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली ने एशिया कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगा दिया तो बाकी टूर्नामेंट के लिए उनके आलोचकों का मुंह बंद हो जाएगा। पहले जो कुछ हुआ वो अतीत है, याददाश्त काफी छोटी होती है, इसलिए आप आज क्या कर रहे हैं, ये मायने रखता है।