हॉन्ग कॉन्ग में एक नवंबर से शुरू हुए सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है, जिसमें अभी तक उन्होंने 4 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम इंडिया को जहां 15 रनों से हार मिली तो वहीं इस मैच में रॉबिन उथप्पा को एक ओवर में 6 छक्के भी लगे जिसमें उन्होंने अपने इस ओवर में कुल 37 रन दे दिए। इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई थी तो वहीं टीम इंडिया 6 ओवर्स में 102 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो पाई।
रवि बोपारा ने लगाए 6 छक्के
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से पारी का चौथा ओवर रॉबिन उथप्पा ने फेंका जो फैसला बिल्कुल ही गलत साबित हुआ। उनके इस ओवर की पहली 5 गेंदों पर रवि बोपारा ने लगातार छ्क्के लगा दिए। वहीं इसके बाद उथप्पा ने अपने इस ओवर की आखिरी गेंद वाइड फेंक दी जबकि फिर से जब उन्होंने अपनी ओवर की आखिरी बॉल फेंकी तो उसपर भी बोपारा ने छक्का लगा दिया, जिससे इस ओवर में कुल 37 रन बन गए। वहीं बोपारा यहीं नहीं रुके जब उन्हें अगले ही ओवर में स्ट्राइक मिली तो फिर उन्होंने एक छक्का लगा दिया जिससे बोपारा ने 7 छक्के लगातार लगा दिए। बोपारा ने अपनी 14 गेंदों की इस छोटी सी पारी में कुल 53 रन बनाए जिसमें 8 छक्के शामिल थे। इसके अलावा इंग्लैंड की तरफ से समित पटेल ने भी इस मैच में 18 गेंदे खेली और 51 रन बना दिए।
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
इस मैच में 121 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 6 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी, जिसमें केदार जाधव ने जरूर 15 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली लेकिन इसके अलावा कोई और अन्य बल्लेबाज कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सका। अब टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मुकाबला 3 नवंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी जो भारतीय समयानुसार सुबह 8:45 पर शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: एमएस धोनी से आगे निकले ऋषभ पंत, अर्धशतक के दमपर टॉप 3 में मारी एंट्री
IND vs NZ: शुभमन गिल शतक से चूके, लेकिन फिर भी रच दिया इतिहास; रोहित और पुजारा भी छूट गए पीछे