Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट में वापसी के लिए तैयार है मैच विनर खिलाड़ी, तीन साल पहले खेला था पिछला मैच

टेस्ट में वापसी के लिए तैयार है मैच विनर खिलाड़ी, तीन साल पहले खेला था पिछला मैच

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान की टीम साल 2024 के दिसंबर महीने में जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जहां पर वह तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर अफगान टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें लंबे समय के बाद अफगानिस्तान टेस्ट टीम में राशिद खान की वापसी देखने को मिल सकती है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 30, 2024 9:26 IST, Updated : Oct 30, 2024 9:26 IST
Rashid Khan
Image Source : ICC/X राशिद खान टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए हैं पूरी तरह तैयार।

अफगानिस्तान टीम के स्टार मैच विनर खिलाड़ी राशिद खान ने 3 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जिसके बाद वह अब फिर से इस फॉर्मेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अफगानिस्तान की टीम को दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जिसके शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ और इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की भी सीरीज खेली जाएगी। वहीं अंत में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। राशिद खान ने बैक इंजरी के चलते टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया था और इसी कारण वह अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच को लेकर घोषित हुए अफगान टीम के स्क्वाड का भी हिस्सा नहीं थे।

अफगान बोर्ड के अधिकारी ने की पुष्टि

राशिद खान को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव अधिकारी नसीब खान ने क्रिकबज को दिए अपने बयान में इस बात की पुष्टि की है कि राशिद खान टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं। इस बात का ऐलान अफगान क्रिकेट की तरफ से जिम्बाब्वे दौरे के पूरे शेड्यूल की जानकारी देने के थोड़ी देर बाद ही दे दी गई। राशिद खान ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2021 में खेला था। वहीं अफगान क्रिकेट की तरफ से इस साल न्यूजीलैंड के एक मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते हुए ये जानकारी दी गई थी कि राशिद खान नवंबर महीने तक टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनेंगे। नसीब खान ने राशिद को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि हमें इस बात का पूरा विश्वास है कि राशिद खान आगामी जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे। बैक इंजरी की सर्जरी के बाद उन्हें रिकवर करने के लिए काफी लंबा समय चाहिए था, जिसमें हम चाहते थे कि वह पूरी तरह से फिट होने के बाद ही टेस्ट क्रिकेट में वापस लौटे।

अफगानिस्तान 9 दिसंबर से 6 जनवरी तक रहेगी जिम्बाब्वे के दौरे पर

जिम्बाब्वे के दौरे पर अफगानिस्तान की टीम लगभग एक महीने तक रहने वाली है, जिसमें वह 9 से 12 दिसंबर तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, इसके बाद 15 से लेकर 19 दिसंबर तक दोनों टीमों के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज खेली जाएगी। 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग-डे को पहला टेस्ट जबकि दूसरा मुकाबला साल 2025 जनवरी में 2 तारीख से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के दोनों ही मुकाबले बुलवायो के मैदान पर होंगे।

ये भी पढ़ें

सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान बेहद खुश, इस खिलाड़ी की तारीफ में खोला दिल

क्रिकेट में हुआ बड़ा करिश्मा, मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का सबसे बड़ा कीर्तिमान; भारत ने जीती सीरीज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement