आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है, जिसमें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत के अलावा अफगानिस्तान की टीम है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 राउंड के अपने आखिरी मैच को अफगान टीम ने डकवर्थ लुईस नियमानुसार 8 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया। इस जीत के साथ जहां अफगानिस्तान की टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है तो वहीं इस मुकाबले में अफगान टीम के कप्तान राशिद खान भी एक बड़ा कारनामा गेंद के साथ करने में कामयाब हुए। अब राशिद टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
एक साथ 2 बड़े रिकॉर्ड में शाकिब अल हसन को छोड़ा पीछे
राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 4 ओवर्स में जहां सिर्फ 23 रन दिए तो वहीं 4 अहम विकेट भी हासिल करने में कामयाब हुए। इसी के साथ राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए और वह टिम साउदी के बाद इस आंकड़े को पार करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान के नाम अब 152 विकेट दर्ज है, वहीं इस लिस्ट में नंबर 1 की पोजीशन पर काबिज टिम साउदी के नाम पर 164 विकेट टी20 इंटरनेशनल में दर्ज हैं। वहीं राशिद ने एक और बड़े रिकॉर्ड में शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें वह अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद के नाम अब 9 बार ये कारनामा करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसमें शाकिब ने 8 बार ये कारनामा किया है।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 4 प्लस विकेट लेने वाले गेंदबाज
राशिद खान - 9 बार
शाकिब अल हसन - 8 बार
हेनरी सेनयोनडो (युगांडा) - 7 बार
ध्रुवकुमार मयसुरईया (बोत्सवाना) - 6 बार
नलिन निपाइको (वांतुतू) - 6 बार
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टिम साउदी - 164 विकेट
राशिद खान - 152 विकेट
शाकिब अल हसन - 149 विकेट
ईश सोढ़ी - 138 विकेट
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया सीधे कर सकती है फाइनल में एंट्री, ICC के इस रूल ने काम किया आसान
भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल के नए नियम आए सामने, क्या टीम इंडिया की बढ़ेगी मुश्किल!