Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राशिद खान ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने चौथे अफगानिस्तानी खिलाड़ी

राशिद खान ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने चौथे अफगानिस्तानी खिलाड़ी

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में उतरते ही एक बड़ा कमाल कर दिया है। वह अफगानिस्तान के लिए अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 30, 2023 14:26 IST, Updated : Oct 30, 2023 14:26 IST
Rashid Khan
Image Source : PTI Rashid Khan

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस समय अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है। श्रीलंकाई टीम में दुष्मंथा चमीरा और दिमुथ करुणारत्ने को मौका मिला है। वहीं अफगानिस्तानी टीम में नूर अहमद की जगह फजलहक फारूकी की जगह शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उतरते ही राशिद खान ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। 

राशिद खान ने बनाया ये रिकॉर्ड 

राशिद खान अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे हैं। वह अफगानिस्तान के लिए 100 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड मोहम्मद नबी के नाम है। नबी ने 153 वनडे मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर असगर अफगान हैं। उन्होंने 114 वनडे मैच खेले हैं।

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट: 

मोहम्मद नबी- 153 मैच 

असगर अफगान- 114 मैच 
रहमत शाह- 103 मैच 
राशिद खान- 100 मैच 

अफगानिस्तान को जिताए कई मैच 

राशिद खान की गिनती अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर अफगानिस्तानी टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। वह स्पिन की जादूगरी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 99 वनडे मैचों में 178 विकेट, 82 टी20 मैचों में 130 विकेट और 5 टेस्ट में 34 विकेट चटकाए हैं। 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: 

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल , मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी। 

यह भी पढ़ें: 

Playing 11 में हुआ बड़ा बदलाव, टॉस के वक्त कप्तानों ने कही ये बड़ी बात

World Cup में कहर बरपा रहा ये घातक गेंदबाज, हर 17वीं गेंद पर करता है बल्लेबाज का शिकार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement