Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राशिद खान ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किया ये कारनामा

राशिद खान ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किया ये कारनामा

Rashid Khan: राशिद खान की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को टेस्ट सीरीज में हरा दिया है। राशिद ने आज अफगानिस्तान के लिए टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 06, 2025 15:11 IST, Updated : Jan 06, 2025 15:11 IST
rashid khan
Image Source : ACB राशिद खान ने रचा इतिहास

Rashid Khan records: राशिद खान कमाल के गेंदबाज हैं। हालांकि उन्हें टेस्ट का गेंदबाज नहीं माना जाता है। इस बीच राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट में ही नया कारनामा कर दिखाया है, जो आसान तो कतई नहीं होता। राशिद खान ने अब जो काम किया है, वो अफगानिस्तान के लिए तो इससे पहले किसी ने नहीं ही किया था, दुनिया में भी बहुत कम गेंदबाज कर पाए हैं। उनकी गेंदबाजी इतनी घातक थी कि अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को आसानी से हरा दिया। 

डब्ल्यूटीसी का हिस्सा नहीं है जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान मुकाबला 

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया टेस्ट मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा तो नहीं है, लेकिन इसके बाद भी इस मैच को लेकर काफी रोमांच देखने के लिए मिला। इसी मैच की आखिरी पारी में राशिद खान ने 7 विकेट अपने नाम किए। हालांकि इससे पहले भी राशिद करीब तीन साल पहले ये कमाल कर चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने रन काफी कम दिए हैं। इससे पहले साल 2021 में आबुधाबी में जब अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था, तब राशिद खान ने 137 रन देकर पारी में सात विकेट हासिल किए थे। इस बार भी राशिद ने सात विकेट चटकाए हैं, लेकिन केवल 66 रन खर्च करके ही ये कारनामा कर दिखाया है। अफगानिस्तान की ओर से इससे पहले भी टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड था, अब भी उन्हीं के नाम है, लेकिन अब उन्होंने इसे और भी बेहतर कर दिखाया है। 

इससे पहले भी कमाल कर चुके हैं राशिद खान 

अफगानिस्तान की ओर से अब तक एक पारी में दो ही बार टेस्ट में सात विकेट लिए गए हैं और दोनों बार ये काम राशिद खान ने ही किया है। इसके अलावा राशिद खान साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 49 रन देकर 6 विकेट भी चटका  चुके हैं। साल 2021 में अफगानिस्तान की ओर से आमिर हमला ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 75 रन देकर 6 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। राशिद खान केवल 55 रन देकर टेस्ट में 5 विकेट भी ले चुके हैं। ये काम उन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। 

पहली पारी में पिछड़ कर भी अफगानिस्तान ने जीता मुकाबला

इस बीच अगर मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन ही बनाए थे। इसके बाद जिम्बाब्वे ने 243 रन बना लिए और पहली पारी के आधार पर लीड ले ली। लेकिन करिश्मा दूसरी पारी में हुआ, जब अफगानिस्तान ने 363 रन बना दिए। इसके बाद जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में केवल 205 रन पर ही सिमट गई और अफगानिस्तान ने 72 रन से आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। 

यह भी पढ़ें 

IND vs ENG: कड़ाकेदार होगी भारत बनाम इंग्लैंड T20 सीरीज, ये आंकड़े देख आपको भी होगा यकीन

रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे सीरीज, अब सामने आया ये अपडेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement