Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: खाता खोलते ही राशिद खान छू लेंगे ये बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले अफगान गेंदबाज

IPL 2025: खाता खोलते ही राशिद खान छू लेंगे ये बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले अफगान गेंदबाज

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान IPL में इतिहास रचने के काफी करीब हैं। वह पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL 2025 के 5वें मैच में एक विकेट लेते ही नया कीर्तिमान रच देंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 25, 2025 11:04 IST, Updated : Mar 25, 2025 11:07 IST
Rashid Khan
Image Source : GETTY राशिद खान

Rashid Khan: IPL 2025 में गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम अपने अभियान का आगाज करने के लिए तैयार है। गुजरात इस सीजन का अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलेगी। IPL 2025 का ये 5वां मुकाबला होगा, जो गुजरात के घर यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में पंजाब के लिए गुजरात को रोक पाना कठिन चुनौती होगी। इस मैच में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच कप्तानी की रोचक जंग देखने को मिलेगी। इस मैच में दिग्गज स्पिनर राशिद खान पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी, जो दुनियाभर की लीग में अपना लोहा मनवा चुके हैं और अब IPL के 18वें सीजन में गुजरात की ओर से अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। राशिद खान पंजाब के खिलाफ मैच में एक विकेट लेते ही नया इतिहास रच देंगे। वह विकेट का खाता खोलते ही IPL में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे। 

हरभजन की बराबरी करने से एक विकेट दूर

राशिद खान ने IPL में 121 मैच खेले हैं और 21.82 के गेंदबाजी औसत से 149 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट रहा है। वह अब तक 2 बार एक मैच में 4 विकेट लेने का बड़ा कारनामा कर चुके हैं और अब उनकी नजरें आज के मैच में एक विकेट लेकर 150 विकेट पूरे करने पर लगी हैं। एक विकेट लेते ही वह हरभजन सिंह की बराबरी कर लेंगे। भज्जी ने IPL के 163 मैचों में 150 विकेट लेने का कारनामा किया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक सिर्फ 11 गेंदबाज ही IPL में 150 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने में सफल रहे हैं और अब राशिद के पास 12वां गेंदबाज बनने का शानदार मौका है। बता दें, IPL में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 11 गेंदबाजों में 7 गेंदबाज स्पिनर हैं। राशिद इस खास लिस्ट में जगह बनाने वाले दुनिया के 8वें स्पिनर और अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बनेंगे। 

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

गौरतलब है कि राशिद T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 462 T20 मैचों की 458 पारियों में 634 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने इतने विकेट सिर्फ 10 साल के अंदर झटके हैं। 26 साल के अफगान स्पिनर के पास अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 1000 विकेट पूरे करने का शानदार मौका है। अगर वह इसी तरह लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे, तो अगले कुछ सालों में वह इस खास आंकड़े को आसानी से छू सकते हैं। फिलहाल उनकी नजर IPL में 150वें विकेट पर है। 

यह भी पढ़ें:

IPL में अनसोल्ड रहा धाकड़ खिलाड़ी बना कप्तान, पूर्व पाकिस्तानी पेसर के बेटे की कीवी टीम में एंट्री

GT vs PBKS Dream11 Prediction: इन धाकड़ खिलाड़ियों से बनाएं अपनी टीम, कप्तान-उपकप्तान के लिए ये ऑप्शन बेस्ट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement