Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ranji Trophy सेमीफाइनल मैच में कन्कशन सब्स्टीट्यूट पर मचा बवाल, स्पिनर की जगह ऑलराउंडर बन गया प्लेइंग 11 का हिस्सा

Ranji Trophy सेमीफाइनल मैच में कन्कशन सब्स्टीट्यूट पर मचा बवाल, स्पिनर की जगह ऑलराउंडर बन गया प्लेइंग 11 का हिस्सा

Ranji Trophy 2024-25: गुजरात और केरल की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल मुकाबले में कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर बवाल देखने को मिला है। दरअसल गुजरात की टीम ने स्पिनर रवि बिश्नोई के चेहरे पर गेंद लगने के बाद उनकी जगह पर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हेमंग पटेल को शामिल किया जिसपर केरल टीम के कप्तान ने नाखुशी जाहिर की।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 21, 2025 10:35 IST, Updated : Feb 21, 2025 10:35 IST
Ravi Bishnoi
Image Source : PTI रवि बिश्नोई

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और केरल की टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चौथे दिन के खेल में एक बड़ा बवाल भी देखने को मिला जिसको लेकर केरल टीम की तरफ से खेल रहे अनुभवी खिलाड़ी जलज सक्सेना ने अपनी नाखुशी को भी जाहिर किया। दरअसल इस मैच में केरल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 457 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं उनकी इस पारी के दौरान गुजरात की तरफ से खेल स्पिनर रवि बिश्नोई के चेहरे पर गेंद लगने की वजह से वह चोटिल हो गए। ऐसे में उनकी जगह पर गुजरात ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर एक ऐसे प्लेयर को शामिल किया जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही करने में माहिर है और इसी पर अब केरल टीम ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

रवि बिश्नोई नंबर 9 या 10 पर खेलते

केरल टीम की तरफ से खेल रहे जलज सक्सेना ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि रवि बिश्नोई एक गेंदबाज और वह बल्लेबाजी के दौरान बिल्कुल अंत में नंबर-9 या फिर 10 पर खेलने उतरते हैं। ऐसे में उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर ऐसे प्लेयर को शामिल किया जाना चाहिए जो उनके जैसा ही हो लेकिन आपने ऐसे खिलाड़ी को खिलाने की मंजूरी दे दी जो तेज गेंदबाजी करने के साथ बल्लेबाजी भी करता है और गुजरात की टीम ने उसे नंबर-5 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया। इसी को लेकर मैं अंपायर से भी बात कर रहा था क्योंकि यदि ऐसा करना ही है तो उन्हें कम से कम सबसे आखिर में बल्लेबाजी करने के लिए भेंजे

रवि बिश्नोई की जगह पर हेमंग पटेल को किया गया शामिल

गुजरात की तरफ से रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के दौरान रवि बिश्नोई को फील्डिंग के समय उनकी नाक पर चोट लगने से खून बहने लगा था जिसके बाद उनकी जगह पर कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर हेमंग पटेल को शामिल किया गया। हेमंग ने इस मैच में बल्ले से गुजरात टीम की पहली पारी में 41 गेंदों में 27 रन देखने को मिले, जो इस मुकाबले के परिणाम पर असर डाल सकती है।

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: जो कोई नहीं कर सका वो मोहम्मद शमी ने कर दिया, टूट गया जहीर खान का महारिकॉर्ड

शुभमन गिल ने एक झटके में ध्वस्त किया शिखर धवन का महारिकॉर्ड, ODI में कर दिया अद्भुत कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement