Ranji Round-Up: रणजी ट्रॉफी 2022 में 24 फरवरी से ग्रुप चरण के दूसरे मैचों का आगाज हो चुका है। आज दूसरे दिन दिल्ली जैसी मजबूत टीम झारखंड़ के सामने संघर्ष करती नजर आई। युवा बल्लेबाज जोंटी सिद्धू की 78 रन की नाबाद पारी के बाद भी दिल्ली की टीम पर झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में पहली पारी में पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा है। झारखंड के पहली पारी में 251 रन के जवाब में दिल्ली की टीम शुक्रवार को गुवाहाटी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 223 रन बनाकर संघर्ष कर रही है।
गोवा बनाम मुंबई
गोवा ने शुक्रवार को रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 164 रन की बढ़त से तीन अंक सुनिश्चित कर दिये। मुंबई के कप्तान पृथ्वी साव फिर अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके। वह 47 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 44 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गये जिससे टीम ने स्टंप तक दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 57 रन बना लिये थे।
हैदराबाद बनाम बंगाल
कप्तान रवि तेजा और पुछल्ले बल्लेबाज तनय त्यागराजन की जुझारू अर्धशतकीय पारियों से हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में शुक्रवार को बंगाल के 242 रन के जवाब में मुश्किल परिस्थितियों से उबरते हुए अपनी पहली पारी में 205 रन बनाये। पहली पारी में 37 रन की बढ़त लेने वाले बंगाल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 16 रन पर एक विकेट गंवा दिये हैं।
आंध्र प्रदेश vs सर्विसेज
पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान रिकी भुई के 149 रन और करण शिंदे के 96 रन की बदौलत आंध्र ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ई मैच के दूसरे दिन सर्विसेज के खिलाफ पहली पारी में 389 रन बनाये।
कर्नाटक बनाम जम्मू कश्मीर
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (35 रन देकर 6 विकेट) के चमकदार प्रदर्शन से कर्नाटक ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन जम्मू कश्मीर को पहली पारी में महज 93 रन पर समेटकर स्टंप तक कुल बढ़त 337 रन की कर ली।
पंजाब बनाम हरियाणा
कप्तान हिमांशु राणा की नाबाद शतकीय पारी और यशु शर्मा (नाबाद 69) के साथ तीसरे विकेट के लिए 139 रन की अटूट साझेदारी के दम पर हरियाणा ने पंजाब के 444 रन के जवाब में रणजी ट्रॉफी ग्रुप एफ के मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट तीन विकेट पर 204 रन बना लिये।
विदर्भ बनाम महाराष्ट्र
गणेश सतीश (275 रन) के दोहरे शतक की मदद से विदर्भ ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप जी मुकाबले के दूसरे दिन पांच विकेट पर 569 रन पर पहली पारी घोषित की। महाराष्ट्र की टीम स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 46 रन बना चुकी थी।
मध्य प्रदेश बनाम मेघालय
शुभम शर्मा की स्ट्रोक्स से भरी 111 रन और अक्षत रघुवंशी की 100 रन की पारी से मध्य प्रदेश शुक्रवार को रणजी ट्राफी के एलीट ग्रुप ए मुकाबले के दूसरे दिन यहां मेघालय के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गया। मेघालय को महज 61 रन के स्कोर पर समेटने के बाद मध्य प्रदेश ने पहली पारी छह विकेट पर 499 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की।
(Reported by Bhahsa)