Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रणजी ट्रॉफी: इशांत, सैनी की मौजूदगी में झारखंड के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी दिल्ली

रणजी ट्रॉफी: इशांत, सैनी की मौजूदगी में झारखंड के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी दिल्ली

इशांत शर्मा और नवदीप सैनी की वापसी से मजबूत हुई दिल्ली की टीम गुरुवार से यहां झारखंड के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप एच मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : February 23, 2022 22:17 IST
File photo of Ishant Sharma
Image Source : GETTY IMAGES File photo of Ishant Sharma 

भारतीय तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा और नवदीप सैनी की वापसी से मजबूत हुई दिल्ली की टीम गुरुवार से यहां झारखंड के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप एच मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।  तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में बढ़त गंवाने के बाद ड्रॉ हुए मुकाबले में दिल्ली को नॉकआउट की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की जरूरत है। गुरुवार से यहां श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला के लिए नहीं चुने गए इशांत अपनी अहमियत साबित करने को बेताब होंगे।

रणजी में रन बना रहे खिलाड़ियों को मिला कप्तान रोहित का साथ, कहा- जल्द ही मौका मिलेगा

भारत के लिए 105 टेस्ट खेलने वाले इशांत पिछले हफ्ते दिल्ली की टीम से जुड़े थे और पृथकवास से जुड़ी जरूरतों के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए। इससे पहले उन्होंने लीग चरण में नहीं खेलने की योजना बनाई थी। टीम के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘इशांत और सैनी दोनों कल खेलने को तैयार हैं।’’ सैनी भी टीम से देर से जुड़े और पहले मैच में नहीं खेल पाए। बल्लेबाजी विभाग में सभी की नजरें भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल पर टिकी होंगी जिन्होंने प्रथम श्रेणी में यादगार डेब्यू करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़े और टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने। लंबे समय से लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेलने वाले धुल ने शानदार कौशल और धैर्य दिखाया जब उन्हें पहले ही मैच में पारी का आगाज करने को कहा गया।

दिल्ली के कोच राजकुमार शर्मा को पहले ही लगता है कि धुल भारत की सीनियर टीम के लिए खेलने को तैयार हैं तथा एक और ठोस प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं के लिए लंबे समय तक उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा। छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले मैच गंवाने के बाद झारखंड की टीम दबाव में होगी। सौरभ तिवारी की अगुआई वाली टीम छत्तीसगढ़ के खिलाफ दो पारियों में 169 और 133 रन बनाने के बाद बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement