भारतीय क्रिकेट का घरेलू सत्र के सबसे बड़े और ऐतिहासिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी को साल 2023-24 सत्र की शुरुआत 5 जनवरी से होगी। इसमें टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में गुजरात का सामना जहां तमिलनाडु की टीम से होगा तो वहीं कर्नाटक बनाम पंजाब और हरियाणा बनाम राजस्थान के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में सौराष्ट्र की टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया था, जिसके बाद वह अपने टाइटल को डिफेंड करने के इरादे से इस बार मैदान पर खेलने उतरेंगे। सौराष्ट्र की टीम अपना पहला मुकाबला इस सीजन झारखंड के खिलाफ खेलेगी।
सौराष्ट्र को मिला इस बार कठिन ग्रुप
गतविजेता सौराष्ट्र की टीम को इस बार मजबूत टीमों के साथ एक कठिन ग्रुप में रखा गया है, जिसमें उनके साथ विदर्भा और हरियाणा की टीमें भी हैं। इसके अलावा ग्रुप-बी की बात की जाए तो इसमें आंध्रा, आसाम के अलावा पिछले सीजन उपविजेता रहने वाली बंगाल की टीम भी है। इस बार सभी की नजरें प्लेट कैटेगिरी से एलीट में शामिल की गई बिहार और मणिपुर टीम के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।
इन ग्रुपों में मिली सभी टीमों को जगह
एलीट ए ग्रुप - सौराष्ट्र, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, विदर्भा, हरियाणा, सर्विसेज, मणिपुर।
एलीट बी ग्रुप - बंगाल, आंध्रा, मुंबई, केरल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, बिहार।
एलीट सी ग्रुप - कर्नाटक, पंजाब, रेलवे, तमिलनाडु, गोवा, गुजरात, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़।
एलीट डी ग्रुप - मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बडौदा, दिल्ली, उडीसा, पांडुचेरी, झारखंड।
प्लेट ग्रुप - नागालैंड, हैदराबाद, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश।
किन वेन्यू पर खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले पूरे देश के कई जगहों पर खेले जाएंगे, जिसमें टूर्नामेंट का आयोजन कुल 48 मैदानों पर होगा, वहीं प्लेट ग्रुप के लीग स्टेज मैचों का आयोजन पांच वेन्यू पर कराया जाएगा।
कब और कहां पर होगा रणजी ट्रॉफी मैचों का सीधा प्रसारण
इस बार रणजी ट्रॉफी के मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इन मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का आनंद फैंस जियो सिनेमा एप के जरिए उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट में ओपनर से नंबर 11 तक बल्लेबाजी कर चुके हैं ये खिलाड़ी, एक तो अभी भी कप्तान
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, इस ग्रुप में होगा भारत!