Ranji Trophy 2024 Final: मुंबई और विदर्भ की टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में चार दिनों का खेल पूरा हो चुका है। ऐसे में अब विजेता का फैसला मैच के आखिरी दिन होगा। मुंबई इस मुकाबले को जीतने से सिर्फ 5 विकेट दूर है। वहीं, विदर्भ को बाजी मारनी है तो उसे खेल के आखिरी दिन 290 रन बनाने होंगे और उसके पास सिर्फ 5 विकेट ही बाकी हैं, जो काफी मुश्किल है।
मैच के चौथे दिन विदर्भ का उम्दा खेल
जीत के लिए 538 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए करूण नायर के 74 रन और कप्तान अक्षय वाडकर के 56 नाबाद रन ने फाइनल के चौथे दिन पांच विकेट पर 248 रन बनाकर विदर्भ को मैच में बनाए रखा है। वहीं, 42वां रणजी खिताब जीतने के लिए मुंबई को एक दिन और इंतजार करना होगा । पहले ही दिन से दबाव में आई विदर्भ को जीत के लिए असंभव सा लक्ष्य मिला है। उसके बल्लेबाजों ने लेकिन चौथे दिन उम्दा खेल दिखाते हुए मेजबान गेंदबाजों को परेशान किया।
करूण नायर ने खेली जुझारू पारी
इस सत्र की शुरूआत में ही विदर्भ से जुड़े नायर ने 220 गेंदों का सामना करके 287 मिनट बल्लेबाजी की। वह मुशीर खान की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। मुशीर ने दूसरी पारी में 136 रन बनाने के बाद शानदार गेंदबाजी भी की। कप्तान वाडकर चौथे दिन 56 रन बनाकर और हर्ष दुबे 11 रन बनाकर खेल रहे थे। वाडकर ने 91 गेंद की पारी में छह चौके लगाए। उन्होंने नायर के साथ पांचवें विकेट के लिए 173 गेंद में 90 रन जोड़े। विदर्भ को अभी भी 290 रन चाहिए और उसके पांच विकेट बाकी है ।
मुंबई के गेंदबाजों को मिले सिर्फ 5 विकेट
मुंबई ने पहले दो सेशन में दो-दो विकेट और फिर नायर का विकेट आखिरी सेशन में लिया। वानखेड़े स्टेडियम की सपाट पिच पर मुंबई ने सब कुछ आजमा लिया। मुंबई के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी और दोनों स्पिनरों ने बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर करने की पूरी कोशिश की। विदर्भ के बल्लेबाजों की दाद देनी होगी कि इतने कठिन लक्ष्य के जवाब में भी उन्होंने आसानी से घुटने नहीं टेके। मुशीर ने मुंबई के लिए 17 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए और सबसे असरदार रहे। उन्होंने बेहतरीन गेंद पर नायर को आउट किया। तनुष कोटियान ने 55 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने ध्रुव शोरे (28) और यश राठौड़ (सात) को पवेलियन भेजा।
(INPUT-PTI)
ये भी पढ़ें
CSK के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में जीता ये बड़ा अवॉर्ड
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, सीजन के पहले मैच से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी!