Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ranji Trophy 2024-25: कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव मैच

Ranji Trophy 2024-25: कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव मैच

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आगाज कल यानी 11 अक्टूबर से होने जा रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। मुंबई अपने पहले मैच में बड़ौदा के घर में अपने अभियान का आगाज करेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: October 10, 2024 23:42 IST
Ranji Trophy 2024-25- India TV Hindi
Image Source : MCA/X रणजी ट्रॉफी

Ranji Trophy 2024-25: भारत और बांग्लादेश T20I सीरीज के बीच प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। 42 बार की रणजी चैंपियन मुंबई की टीम बड़ौदा के खिलाफ अपने खिताब बचाने के अभियान का आगाज करेगी। रणजी का कल यानी 11 अक्टूबर से पहला दौर शुरू होगा, जिसमें 38 टीमें दो चरणों वाले इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करना चाहेंगी। अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई की टीम हाल ही में ईरानी कप 2024 में शेष भारत को हराने के बाद खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। मुंबई को महाराष्ट्र और बड़ौदा के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि पिछले सीजन की उपविजेता विदर्भ को ग्रुप बी में रखा गया है। 2024-25 सीजन में, शीर्ष 32 टीमों को एलीट कैटेगिरी में आठ-आठ के चार ग्रुप में बांटा गया है, जबकि 6 टीमें प्लेट ग्रुप में शामिल हैं। 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का कब से आगाज हो रहा है?

रणजी ट्रॉफी का 90वां सीजन 11 अक्टूबर से शुरू होगा।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैच किस समय शुरू होंगे?

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे शुरू होंगे।

आप रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैच टीवी पर लाइव कहां देख सकते हैं?

भारतीय क्रिकेट फैंस स्पोर्ट्स18 के अलग-अलग टीवी चैनलों पर रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैचों का लाइव प्रसारण देख पाएंगे।

आप भारत में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैच ऑनलाइन मुफ्त में कहां देख पाएंगे?

भारत में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ज्यादातर मैच जियोसिनेमा एप और वेबसाइट पर मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा बीसीसीआई की वेबसाइट पर भी लाइव स्कोर देखा जा सकता है। 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पहले दौर का शेड्यूल

  • 11-14 अक्टूबर को वडोदरा में बड़ौदा बनाम मुंबई
  • 11-14 अक्टूबर को श्रीनगर में जम्मू और कश्मीर बनाम महाराष्ट्र
  • 11-14 अक्टूबर को अगरतला में त्रिपुरा बनाम ओडिशा
  • 11-14 अक्टूबर को गुवाहाटी में असम बनाम झारखंड
  • 11-14 अक्टूबर को रायपुर में दिल्ली बनाम छत्तीसगढ़
  • 11-14 अक्टूबर को दिल्ली में सर्विसेज बनाम मेघालय
  • 11-14 अक्टूबर को सिकंदराबाद में हैदराबाद बनाम गुजरात
  • 11-14 अक्टूबर को धर्मशाला में हिमाचल बनाम उत्तराखंड
  • 11-14 अक्टूबर को जयपुर में राजस्थान बनाम पुडुचेरी
  • 11-14 अक्टूबर को नागपुर में विदर्भ बनाम आंध्र
  • 11-14 अक्टूबर को इंदौर में मध्य प्रदेश बनाम कर्नाटक
  • 11-14 अक्टूबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल
  • 11-14 अक्टूबर को रोहतक में हरियाणा बनाम बिहार 
  • 11-14 अक्टूबर को थुम्बा में केरल बनाम पंजाब
  • 11-14 अक्टूबर को चंडीगढ़ में चंडीगढ़ बनाम रेलवे
  • 11-14 अक्टूबर को कोयंबटूर में तमिलनाडु बनाम सौराष्ट्र

यह भी पढ़ें:

ये क्या! एक दो नहीं, इंग्लैंड ने मुल्तान में तोड़ दिए 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड; रिकॉर्ड्स की तो झड़ी लग गई

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, एक टेस्ट से बाहर हो सकते हैं कप्तान

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement