रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट के सबसे अहम और बड़े घरेलू टूर्नामेंट को पहली बार 2 चरणों में खेला जा रहा है, जिसमें पहला चरण अक्टूबर-नवंबर में खेला गया है तो वहीं दूसरे चरण के मुकाबले साल 2025 में जनवरी-फरवरी के महीने में खेले जाएंगे। इस दौरान 32 एलीट टीमों को 8-8 के चार ग्रुप में बांट दिया गया और सभी को पहले चरण में कुल 5-5 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान पहले चरण के खत्म होने के बाद चारों ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो उसमें ग्रुप-ए में बड़ौदा, ग्रुप-बी में विदर्भ, ग्रुप-सी में हरियाणा जबकि ग्रुप-डी में तमिलनाडु की टीम टॉप पर है।
बड़ौदा और विदर्भ ने जीते अब तक 4-4 मुकाबले
एलीट ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो उसमें बड़ौदा की टीम अभी टॉप पर है, जिसमें उन्होंने पहले चरण में खेले अपने 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। बड़ौदा की टीम के अभी 27 अंक हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट -0.082 का है। इसके बाद ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर जम्मू और कश्मीर की टीम 5 मैचों में तीन जीत और 2 ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर है जिसमें उनके कुल 23 अंक हैं। वहीं ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल देखी जाए तो उसमें विदर्भ की टीम 28 अंकों के साथ टॉप पर है, जिसमें उन्होंने 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की है जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। वहीं इसी ग्रुप में नंबर-2 की पोजीशन पर हिमाचल प्रदेश की टीम 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ है।
हरियाणा के 20 अंक तो तमिलानडु के 19 अंक
ग्रुप-सी की प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो उसमें हरियाणा की टीम सिर्फ 20 अंकों के साथ टॉप पर है, जिसमें उन्होंने 5 मैचों में खेलते हुए 2 में जीत हासिल की है जबकि तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इसके बाद ग्रुप में दूसरे नंबर पर केरल की टीम 18 अंकों के साथ है। ग्रुप-डी की प्वाइंट्स टेबल को लेकर बात की जाए तो उसमें तमिलनाडु की टीम 5 मैचों में 2 जीत और तीन ड्रॉ के साथ 19 अंक लेकर अभी टॉप पर बनी हुई है। पहला चरण खत्म होने के बाद हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल के बल्ले से सबसे ज्यादा 615 रन देखने को मिले हैं। वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में विदर्भ टीम के गेंदबाज हर्ष दुबे टॉप पर हैं जिन्होंने 5 मैचों में 15.33 के औसत से कुल 36 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज ने किया कमबैक, इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ इतने ओवर में चेज कर लिया 219 रन का टारगेट