Highlights
- रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल में भिड़ेगी मुंबई और मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश की टीम को पहले खिताब की तलाश
- मुंबई 42वीं बार चैंपियन बनने को बेताब
भारतीय क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट, रणजी ट्रॉफी अपने आखिरी पड़ाव पर आ पहुंचा है। इस बार टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई और पहले खिताब की तलाश वाली मध्यप्रदेश की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मध्य प्रदेश की टीम 1999 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है तो वहीं मुंबई की टीम भी 5 साल बाद इस टूर्नामेंट का फाइनल खेल रही है। हालांकि रणजी के 88 साल के इतिहास में मुंबई 41 बार खिताब जीत चुकी है. जबकि मध्य प्रदेश की टीम आज तक एक बार भी विजेता नहीं बनी है।
मध्य प्रदेश की टीम भले ही आज तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन इस सीजन में उसने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। एमपी की टीम ने बिना कोई मैच गंवाए ग्रुप स्टेज में टॉप किया। इसके बाद उसने क्वॉर्टरफाइनल में पंजाब और फिर सेमीफाइनल में बंगाल जैसी मजबूत टीम को मात दी। मुंबई का सफर भी इस बार कुछ ऐसा ही रहा। उसने दो जीत और एक ड्रा के साथ ग्रुप डी में टॉप किया। इसके बाद उसने क्वॉर्टरफाइनल में उत्तराखंड को 725 रन के रिकॉर्ड अंतर से हराया और फिर उत्तरप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीत हासिल करने में सफल रही। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक जोरदार खिताबी भिड़ंत होने की पूरी उम्मीद है। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और उससे जुड़ी अहमा जानकारियों के बारे में....
-
कब खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी का फाइनल?
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच 22 जून 2022 (बुधवार) को खेला जाएगा।
-
कहां खेला जाएगा खिताबी मुकाबला?
रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल मैच बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
-
कितने बजे शुरू होगा मैच?
पांच दिन तक खेले जाने वाले इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे होगा जबकि पहली गेंद 9:30 बजे डाली जाएगी।
-
कहां देख सकते हैं मैच?
रणजी ट्रॉफी के सभी मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, ऐसे में इस मैच को भी स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 HD पर देखा जा सकता है। जबकि ऑनलाइन माध्यम के लिए डिज्नी+हॉटस्टार पर इसका लुत्फ उठाया जा सकता है।
-
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
मुंबई:
पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सुवेद पारकर, सरफराज खान, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थीमध्य प्रदेश:
यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), शुभम एस शर्मा, रजत पाटीदार, आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), अक्षत रघुवंशी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, पुनीत दाते, अनुभव अग्रवाल, गौरव यादव