पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कई फेरबदल हुए। रमीज राजा को पीसीबी के चीफ के पद से हटाया गया और उनकी जगह नजम सेठी ने ले ली। इसके बाद, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को अंतरिम सेलेक्शन कमिटी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया। उनके साथ पूर्व क्रिकेटर्स अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अंजुम भी सेलेक्शन कमिटी में शामिल कर लिए गए। ये तमाम बदलाव नवंबर दिसंबर में अपनी जमीन पर टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से सुपड़ा साफ होने के बाद किए गए। यह इस साल बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की अपने घर में दूसरी सीरीज हार थी। इससे पहले, इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1-0 से शिकस्त दी थी।
पाकिस्तान के कारण भारतीय क्रिकेट में हुए बदलाव- रमीज राजा
रमीज राजा के कार्यकाल में पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हुआ था। उसने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी अपनी जगह बनाई थी। इसके अलावा, पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था। इन तमाम टूर्नामेंटों में से किसी में भी पाकिस्तान खिताब नहीं जीत सका। हालांकि पाकिस्तान में इसे नाकामी के तौर पर देखा गया पर पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने इसे बेहतरीन प्रदर्शन का दर्जा दिया। रमीज राजा का कहना है कि व्हाइट बॉल में पाकिस्तान के शानदार प्रदर्शन का प्रभाव पड़ोसी मुल्क भारत पर भी पड़ा। उनके मुताबिक पाकिस्तान की सफलता के चलते ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने पूरे क्रिकेटिंग सेटअप में कई बदलाव किए।
भारत को हजम नहीं हुई पाकिस्तान की सफलता
रमीज ने पाकिस्तान के सुनो टीवी पर कहा, "हमने व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। हमने एशिया कप फाइनल खेला पर भारत वहां तक नहीं पहुंच सका। अरबों डॉलर कमाने वाला भारतीय क्रिकेट हमसे पीछे रह गया। वहां खूब तोड़ फोड़ हुई। उन्होंने अपना चीफ सेलेक्टर और सेलेक्शन कमिटी को बर्खास्त कर दिया। उन्होंने अपने कप्तान भी बदल दिए क्योंकि उन्हें यह हजम नहीं हुआ कि पाकिस्तान उनसे आगे कैसे निकल गया।"
रमीज को पीसीबी चीफ के पद से हटाए जाने की कसक
रमीज ने खुद को पीसीबी चीफ के पद से हटाए जाने पर भी बात की। उन्होंने कहा, "यह ठीक ऐसा ही है जैसे फीफा वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के बावजूद फ्रांस की पूरी टीम को फायर कर दिया जाए।"