Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया को मिला एक और ऑलराउंडर, क्या सूर्यकुमार यादव देंगे प्लेइंग इलेवन में एंट्री

टीम इंडिया को मिला एक और ऑलराउंडर, क्या सूर्यकुमार यादव देंगे प्लेइंग इलेवन में एंट्री

भारतीय टीम अब अपनी अगली टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाना है। इसमें रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 07, 2024 17:44 IST, Updated : Nov 07, 2024 17:44 IST
ramandeep singh
Image Source : PTI टीम इंडिया को मिला एक और ऑलराउंडर, क्या सूर्यकुमार यादव देंगे प्लेइंग इलेवन में एंट्री

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन के ऐतिहासिक स्टेडियम में होगा। इस पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, ये तो अभी कहना मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर है कि भारतीय टीम से एक और आईपीएल स्टार का डेब्यू होने की पूरी संभावना है। हम बात कर रहे हैं रमनदीप सिंह की। जिन्हें उनकी आईपीएल टीम केकेआर ने रिटेन भी किया है और हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में उनका जलवा देखने के लिए मिला था। 

बीसीसीआई की ओर से ज​ब भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया तो उसमें रमनदीप का भी नाम शामिल था। ऐसा पहली बार हुआ है, जब रमनदीप भारतीय टीम में नजर आएंगे। इससे पहले हाल ही में जब इमर्जिंग एशिया कप हुआ तो फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ रमनदीप सिंह ने 34 बॉल पर 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वे भारतीय टीम को जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन वे सेलेक्टर्स की नजर में जरूर चढ़ गए। इससे पहले की सीरीज में खेल रहे नितीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया भेजा गया तो उनकी जगह टीम में रमनदीप को शामिल कर लिया गया। 

इस बीच अगर रमनदीप के टी20 आंकड़ों की बात करें तो वे काफी प्रभावित करते हैं। उन्होंने अब तक 57 टी20 मैचों की 37 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान 544 रन बनए हैं। उनका औसत 24 के करीब का है और वे 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं, यही स्ट्राइक रेट उनकी यूएसपी है, जो उन्हें यहां तक लेकर आई है। इतना ही नहीं, उन्होंने 19 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट भी चटकाए हैं। 

भारतीय टीम इस वक्त हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की तलाश में है। जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल दिखा सके। वैसे तो अभी हार्दिक खेल ही रहे हैं, लेकिन अगर वे कहीं इंजर्ड हो जाते हैं या फिर उन्हें रेस्ट देने की बात आती है तो फिर उनकी जगह कौन खेलेगा, ये एक बड़ा सवाल बन जाता है। इस बीच शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी और रमनदीप सिंह ने काफी प्रभातिव किया है। देखना होगा कि वे आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं। जब 8 तारीख को सूर्यकुमार यादव टॉस के लिए मैदान में जाएंगे तो क्या ये बताएंगे कि रमनदीप सिंह डेब्यू कर रहे हैं, इसका इंतजार जरूर किया जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें 

आईपीएल ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों का होगा ऑडिशन, टीमों को रिझाने का लास्ट चांस

टीम इंडिया में होने जा रही है नई एंट्री, ऑस्ट्रेलिया में फिर किसका होगा पत्ता साफ?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement