Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले कप्तान दिवंगत शेन वार्न को दी श्रद्धांजलि

राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले कप्तान दिवंगत शेन वार्न को दी श्रद्धांजलि

शेन वार्न ने 2008 के शुरूआती चरण में टीम को आईपीएल खिताब दिलाया जो टीम का अब तक का एकमात्र खिताब है

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: March 05, 2022 18:02 IST
Rajasthan Royals, Shane Warne, IPL, IPL 2022, sports, cricket- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@RAJASTHANROYALS Shane Warne

Highlights

  • वार्न ने 2008 से 2011 के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिये 55 मैच खेले
  • वार्न ने 2008 के शुरूआती चरण में टीम को आईपीएल खिताब दिलाया

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न के आकस्मिक निधन से स्तब्ध इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को कहा कि उन्होंने फ्रेंचाइजी के मूल्यों को आकार देने के अलावा कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान कई खिलाड़ियों के करियर को संवारा। वार्न ने 2008 से 2011 के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिये 55 मैच खेले। 

उन्होंने 2008 के शुरूआती चरण में टीम को आईपीएल खिताब दिलाया जो टीम का अब तक का एकमात्र खिताब है। जब वह टीम का हिस्सा थे तो उन्होंने कई युवा भारतीय क्रिकेटरों की प्रतिभा निखारने में भी अहम भूमिका निभायी थी। 

यह भी पढ़ें- IND vs SL, 1st Test Day-2: जडेजा के बेहतरीन शतक से भारत ने कसा श्रीलंका पर शिकंजा, मेजबान के पास 466 रनों की बढ़त

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति स्तब्ध और दुखी है। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनायें जिन्हें वह बहुत प्यार करते थे। हम उन्हें कभी नहीं भूल पायेंगे और भारत में उनके लाखों प्रशंसकों को अपनी संवेदना व्यकत करने का मौका मिलेगा। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘शेन (वार्न) पहले रॉयल थे। हमारे पहले कप्तान। हमारे परिवार के पहले सदस्य। और हमारे पहले चैम्पियन। उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर हमें इतनी सारी यादें दीं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के मूल्यों को आकार दिया। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement