राजस्था रॉयल्स ने साल 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था। तब से ही टीम इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई है। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन वहां उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब आईपीएल 2023 से पहले ही टीम के मुख्य कोच कुमार संगकारा के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मोन ब्रोकमैन को मेंटल परफॉर्मेंस कोच के तौर पर जोड़ा गया है।
संगकारा निभाएंगे ये दोहरी भूमिका
कुमार संगकारा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच की दोहरी भूमिका निभाते रहेंगे जबकि ट्रेवर पेनी उनके सहायक होंगे। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा तेज गेंदबाजी कोच होंगे जबकि जुबिन भरूचा रणनीति, विकास और प्रदर्शन निदेशक होंगे। जाइल्स लंडिसे विश्लेषण और तकनीक कोच, सिद्धार्थ लाहिड़ी सहायक कोच और दिशांत याग्निक क्षेत्ररक्षण कोच होंगे।
ये दिग्गज भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जॉन ग्लोस्टर (मुख्य फिजियो), रॉब यंग (टीम डॉक्टर), एटी राजामनी प्रभु (अनुकूलन कोच) की सेवाएं भी बरकरार रखी है। मोन ब्रोकमैन टीम के मेंटल परफॉर्मेंस कोच होंगे जबकि नील बैरी सहायक फिजियो होंगे। राजस्थान रॉयल्स को पहला मैच दो अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है।
आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम:
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बाउल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट।