Highlights
- राहुल त्रिपाठी को आयरलैंड दौरे से डेब्यू का इंतजार
- आईपीएल में 2017 से 2022 तक राहुल ने 76 मैचों में 1798 रन बनाए हैं
- आईपीएल 2022 में 14 मैच में भी त्रिपाठी ने 413 रन बनाए थे
Rahul Tripathi: आईपीएल (IPL) में करीब 6 सीजन खेलने के बाद अपनी प्रतिभा को जगजाहिर करने वाले राहुल त्रिपाठी का काफी लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ था। सभी को खासा उम्मीदें थीं। सूर्यकुमार यादव की तरह राहुल को भी एक मोस्ट डिजर्विंग खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता था। लेकिन चयन तो हुआ टीम में भले देर से ही सही पर वह महज टीम के साथ टूरिस्ट बनकर रह गए। उन्हें कमजोर आयरलैंड के दौरे पर भी डेब्यू का इंतजार रहा और कमजोर जिम्बाब्वे के खिलाफ भी वह बेंच पर ही बैठे रह गए।
ऐसा तब और खला जब भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो वनडै मैच जीत लिए थे और सीरीज पर कब्जा भी आसानी से कर लिया था। ऐसे में उम्मीद थी कि राहुल त्रिपाठी को एक लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल कैप मिल सकती है। लेकिन इस मुकाबले में भी उन्हें जगह नहीं मिल पाई। सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट के इस फैसले का खासा विरोध भी हुआ। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी इसको लेकर काफी भड़के हुए दिखे।
आकाश चोपड़ा को आया गुस्सा!
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह मुद्दा उठाया और इस मामले पर खासा नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, अगर आपको उन्हें (राहुल त्रिपाठी) को खिलाना ही नहीं है तो टीम में चुनते क्यों हैं? उन्होंने आगे कहा, ‘इस मुकाबले में (IND vs ZIM 3rd ODI) लोगों का कहना था कि आप ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी को खिलाइए, सबको मौका दीजिए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सवाल यह है कि आपने राहुल त्रिपाठी को टीम में चुना, लेकिन आप उन्हें अवसर नहीं दे रहे हैं। फिर आपने उन्हें चुना ही क्यों?’
चोपड़ा ने वीडियो में यह भी कहा कि, गायकवाड़ को लेकर भी यही बात लागू होती है। ‘आप उन्हें एक डेड रबड़ मैच (वह मैच जिसका सीरीज के परिणाम पर कोई असर ना पड़े) में नहीं खिला पा रहे हैं। यही रुतुराज गायकवाड़ की कहानी है। आपने बल्लेबाजी क्रम को जैसे के तैसा रखा, केएल राहुल और शिखर धवन केवल ओपनिंग कर रहे थे। बाकी के क्रम पर बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल गिल और ईशान किशन, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा थे।’
राहुल त्रिपाठी का शानदार IPL करियर
राहुल त्रिपाठी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। वह इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए भी काफी टाइम तक खेले। उन्होंने आईपीएल 2022 में 14 मैच में 37.55 के औसत और 158.24 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे जिसमें उनके 3 अर्धशतक भी शामिल थे। उन्होंने 2017 से 2022 तक आईपीएल में कई टीमों की ओर से खेलते हुए कुल 76 मैच खेले हैं। उनके नाम 28.09 के औसत और 140.80 के स्ट्राइक रेट से 1798 रन दर्ज हैं जिसमें 10 अर्धशतक भी शामिल हैं।