Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN: टीम इंडिया के लिए टूरिस्ट बनकर रह गया यह बल्लेबाज, चार सीरीज के बाद भी नहीं मिली कैप

IND vs BAN: टीम इंडिया के लिए टूरिस्ट बनकर रह गया यह बल्लेबाज, चार सीरीज के बाद भी नहीं मिली कैप

IND vs BAN: भारत के लिए एक बल्लेबाज ने चार सीरीज तक टीम के साथ दौरा किया लेकिन अभी तक उसे डेब्यू कैप नहीं मिली।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Dec 10, 2022 12:11 IST, Updated : Dec 10, 2022 12:15 IST
राहुल त्रिपाठी
Image Source : AP राहुल त्रिपाठी

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर पिछले कुछ समय से कई बदलाव नजर आ रहे हैं। पिछले एक-दो साल में कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो करीब पिछले 6 महीनों से टीम के साथ सिर्फ टूरिस्ट बनकर ही रह गया है। उम्मीद थी कि रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद शायद बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्हें मौका मिले, लेकिन नहीं एक और सीरीज में वह सिर्फ बेंच पर ही बैठे नजर आए। इससे पहले भी तीन सीरीज में वह सिर्फ स्क्वॉड में ही रह गए लेकिन कैप आज तक उन्हें नहीं मिल पाई।

आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी? दरअसल हम बात कर रहे हैं राहुल त्रिपाठी की। उन्हें पहली बार जून के अंत में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल को इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भी ले जाया गया, लेकिन यहां भी वह बेंच ही गर्म करते दिखे। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी ऐसा ही उनके साथ हुआ। फिर उम्मीद थी बांग्लादेश में राहुल डेब्यू करेंगे लेकिन यहां भी उनके हाथ निराशा ही लगी।

कैसा रहा राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन?

राहुल त्रिपाठी के प्रदर्शन की बात करें तो वह लगातार आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी वह लगातार अच्छा करते आए हैं। उन्होंने पिछले 8 लिस्ट ए मुकाबलों में 3 शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम इन आठ मुकाबलों में 524 रन दर्ज हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है नाबाद 156 रन। इसके अलावा अगर उनके आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह 74 पारियों में 27.66 की औसत से 1798 रन बना चुके हैं। उनके नाम 10 अर्धशतक दर्ज हैं और खास बात है उनका स्ट्राइक रेट जो ओवरऑल 140 से भी ऊपर का है। पिछले दो आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह इस प्रकार है:-

IPL 2022

  • मैच- 14
  • रन- 413 
  • फिफ्टी- 3
  • औसत- 37.55
  • स्ट्राइक रेट- 158.24

IPL 2021

  • मैच- 17
  • रन- 397 
  • फिफ्टी- 2
  • औसत- 28.35
  • स्ट्राइक रेट- 140.28

राहुल त्रिपाठी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं

Image Source : PTI
राहुल त्रिपाठी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं

केएल राहुल कर रहे कप्तानी

कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे के बाद ही मुंबई के लिए रवाना हो गए थे और आखिरी वनडे से वह बाहर हैं। ऐसे में कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं। आखिरी वनडे में रोहित की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया और दीपक चाहर की जगह अतिरिक्त स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह मिली। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर राहुल त्रिपाठी पर विश्वास नहीं जताया और उनका एक और दौरा टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक टूरिस्ट के तौर पर ही खत्म हो गया।

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की Playing 11

शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें:-

IND vs BAN: मोहम्मद शमी की जगह रिप्लेसमेंट का ऐलान, मुंबई इंडियंस के बाद अब टीम इंडिया में शामिल हुआ ये पेसर

India vs Bangladesh Match Live Cricket Score: तीसरे वनडे का लाइव स्कोर देखें यहां

IND vs BAN: टीम इंडिया आज बचा लो लाज, बांग्लादेश के खिलाफ कभी नहीं हुआ ऐसा काम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement