सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस साल एडेन मारक्रम को कप्तान बनाया और टीम में हैरी ब्रूक के रूप में कई महंगे युवा खिलाड़ियों को खरीदा। उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी जैसे युवा स्टार पहले से ही टीम के पास थे। लेकिन इस सीजन सब कुछ टीम के खिलाफ रहा। कोई भी खिलाड़ी इनमें से टीम को आगे नहीं ले जा सका। यही कारण है कि अभी 12 में से 4 मैच हारकर टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। इसी बीच इस पूरे सीजन एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज का प्रदर्शन पूरे सीजन लगभग खराब ही रहा है जिसे टीम की अहम कड़ी माना जाता था। उनके खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा। कई लोगों ने उन्हें सबसे बड़ा फ्रॉड तक बता दिया।
हम बात कर रहे हैं राहुल त्रिपाठी की जो आरसीबी के खिलाफ सीजन के 13वें मुकाबले में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 12 गेंदें खेलीं। वह टीम के लिए पहली बार ओपनिंग करने उतरे लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इस पूरे सीजन त्रिपाठी ने 13 मैचों की 13 पारियों में सिर्फ 273 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट इस सीजन 130 से नीचे रहा और औसत लगभग 20 की रही है। सिर्फ एक अर्धशतक ही उनके बल्ले से निकला है। पिछले कुछ सीजन में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने वाले राहुल त्रिपाठी इस सीजन कुछ भी नहीं कर पाए। उनकी टीम के लिए उनका प्रदर्शन काफी अहम था पर वह टीम के लिए सबसे बड़े विलेन बनकर उभरे।
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
राहुल त्रिपाठी को गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ सीजन के 13वें मैच में ओपनिंग भेजा गया। पहली 6 गेंदों पर उनका खाता भी नहीं खुला था। इसके बाद हालांकि, उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। पर एक विकेट गिरने के बाद भी गलत और गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर वह पवेलियन लौट गए। उनका यह प्रदर्शन टीम के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा हानिकारक साबित हुआ। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा। किसी ने उन्हें फ्रॉड बताया तो किसी ने यहां तक कहे दिया कि अब हैदराबाद को उन्हें रिलीज कर देना चाहिए। एक से बढ़कर एक तीखे रिएक्शन उनके खिलाफ देखने को मिले।
कैसा रहा त्रिपाठी का करियर?
राहुल त्रिपाठी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 89 मुकाबले खेले हैं और 2071 रन उनके नाम दर्ज हैं। साल 2017 में उन्होंने अपना डेब्यू किया था। वह केकेआर के लिए इससे पहले खेलते थे। उनका ओवरऑल आईपीएल औसत 26.9 का है और स्ट्राइक रेट 138.99 का। उन्होंने अभी तक 11 अर्धशतक लगाए हैं। पर इस सीजन उनकी चमक देखने को नहीं मिली। उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी इस साल जनवरी में डेब्यू किया था। पांच टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए उन्होंने 97 रन बनाए। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका सीरीज में छाप अच्छी छोड़ी थी। पर आईपीएल 2023 के इस फॉर्म ने उनकी इस चमक को फीका कर दिया है। अब देखना होगा कि यह खिलाड़ी कितनी जल्दी वापसी कर पाता है।