IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है। टीम इंडिया के सभी युवा बल्लेबाज दूसरे वनडे में पूरी तरह फ्लॉप रहे। जिसके चलते भारतीय टीम 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई। इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है।
द्रविड़ ने बताया हार का कारण
राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के बाद कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी और उनकी टीम ने 50-60 रन कम बनाए। उन्होंने कहा कि हम थोड़े निराश हैं। हम जानते हैं कि विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था। हमें 230 से लेकर 240 रन तक बनाने थे। यह अच्छा स्कोर होता। लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए। हमें अच्छी शुरुआत मिली थी और किसी को पारी संवारने का जिम्मा उठाना चाहिए था। हमने बीच में विकेट गंवाए और इस तरह से 50 से लेकर 60 रन कम बना सके।
मैच में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले खेलते उतरी टीम इंडिया को शुभमन गिल और ईशान किशन ने 90 रनों की शुरुआत दी थी। इसके बाद पूरी टीम 181 रनों पर सिमट गई, यानी 91 रन में ही 10 विकेट गिर गए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया 40.5 ओवर में सिर्फ 181 रनों पर सिमट गई।