Highlights
- दिनेश कार्तिक ने राजकोट में जड़ा था अपने करियर का पहला T20I अर्धशतक
- राजकोट टी20 मैच में दिनेश कार्तिक ने 27 गेंदों पर खेली थी ताबड़तोड़ 55 रनों की पारी
- अब आयरलैंड के खिलाफ 2 और इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद कई बड़ी बातें कहीं हैं। उन्होंने बेंगलुरु में सीरीज खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों पर अलग-अलग अपनी राय भी रखी। इसी के साथ हेड कोच ने इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के टीम सेलेक्शन को लेकर भी बयान दिया। राहुल द्रविड़ ने इस दौरान दिनेश कार्तिक के बारी में काफी बातचीत की और उनके प्रदर्शन को लेकर खुशी भी जताई।
राहुल द्रविड़ का मानना है कि दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरों की अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से आस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कई विकल्प मुहैया करा दिए हैं। द्रविड़ इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिर तक विश्व कप के लिए टीम का चयन भी निर्धारित कर देना चाहते हैं और उन्होंने साफ किया कि अंतिम 15 खिलाड़ियों में जगह बनाने के लिए हर किसी को खुद को साबित करना होगा।
कार्तिक के प्रदर्शन से गदगद हुए हेड कोच
राहुल द्रविड़ ने मीडिया से कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगा कि कार्तिक को जिस भूमिका के लिए चुना गया था, उन्होंने उसे बखूबी निभाया। इससे हमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए अधिक विकल्प मिल जाते हैं।’’ कार्तिक की चौथे टी20 मैच में 27 गेंदों पर 55 रन की पारी के बारे में द्रविड़ ने कहा, ‘‘उन्हें पिछले दो या तीन वर्षों में (आईपीएल में) शानदार प्रदर्शन करने के कारण चुना गया था और सीरीज में विशेषकर राजकोट में उन्होंने वैसी ही पारी खेली। हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिए आखिरी 5 ओवरों में इस तरह के बड़े प्रदर्शन की जरूरत थी, उसने और हार्दिक ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ही आखिरी ओवरों में हमारी मुख्य ताकत हैं।’’
टी20 वर्ल्ड कप के टीम चयन पर बोले द्रविड़
द्रविड़ किसी तरह की समय सीमा तय नहीं करना चाहते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिर तक वह ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप से पहले 18 से 20 खिलाड़ियों को लेकर निष्पक्ष राय तैयार कर लेना चाहते हैं। गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड की टीमें एकमात्र टेस्ट के बाद 7 से 17 जुलाई तक 3-3 वनडे व टी20 मुकाबले खेलेंगी। द्रविड़़ ने कहा, ‘‘आप जैसे ही प्रतियोगिता के करीब जाते हैं आप अपनी अंतिम टीम को लेकर सुनिश्चित होना चाहते हैं।’’
IND vs SA T20: इस सीरीज से टीम इंडिया को मिले 5 बड़े फायदे, स्टार खिलाड़ियों ने की जोरदार वापसी
हेड कोच ने आगे कहा कि, ‘‘ आप विश्व कप में 15 खिलाड़ियों के साथ जाएंगे लेकिन 18 से 20 शीर्ष खिलाड़ियों की पहचान करना जरूरी है। चोट और अन्य कारणों से बदलाव हो सकते हैं जो आपके नियंत्रण से बाहर हैं लेकिन हम जितनी जल्दी हो सके उस टीम को सुनिश्चित करना चाहते हैं। यह अगली सीरीज (आयरलैंड) में होगा या उसके बाद (इंग्लैंड) की सीरीज में यह कहना मुश्किल है, लेकिन हम निश्चित रूप से जल्द से जल्द टीम फाइनल करना चाहते हैं।’’
रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर का किया बचाव
साउथ अफ्रीका सीरीज में रुतुराज गायकवाड़ (पांच मैचों में 96 रन) और श्रेयस अय्यर (पांच मैचों में 94 रन) के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद द्रविड़ ने इन दोनों का बचाव किया। उन्होंने ने कहा, ‘‘हम इस तरह की कड़ी प्रतिक्रिया नहीं करने जा रहे हैं। मैं एक सीरीज या एक मैच के बाद खिलाड़ी का आकलन करना पसंद नहीं करता। श्रेयस ने दो मुश्किल विकेट पर अपने इरादे जताए थे और रुतुराज ने एक पारी में दिखाया कि वह किस तरह का खिलाड़ी है। हम किसी के प्रदर्शन से निराश नहीं हैं।’’