Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राहुल द्रविड़ की अब सामने आई ड्रेसिंग रूम के अंदर की इमोशनल स्पीच, इस चीज की पड़ गई कमी, देखें Video

राहुल द्रविड़ की अब सामने आई ड्रेसिंग रूम के अंदर की इमोशनल स्पीच, इस चीज की पड़ गई कमी, देखें Video

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी इस मेगा इवेंट के साथ खत्म हो गया। अब बीसीसीआई ने द्रविड़ का ड्रेसिंग रूम के अंदर का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: July 02, 2024 11:56 IST
Rahul Dravid- India TV Hindi
Image Source : GETTY राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम के अंदर टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों को दी बधाई।

भारतीय टीम जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात देने के साथ इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद अफ्रीका की टीम 20 ओवर्स में 169 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। इस जीत के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां अपनी खुशी को आंसू के जरिए व्यक्त करते हुए नजर आए तो वहीं वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को हाथ में लेने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी पहली बार अपनी इस खुशी को बिल्कुल अलग तरह से व्यक्त किया। वहीं अब बीसीसीआई की तरफ से द्रविड़ का ड्रेसिंग रूम के अंदर की स्पीच का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उनके इमोशंस साफतौर पर देखने को मिले हैं। बता दें कि बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का ये टीम इंडिया के साथ आखिरी मैच था।

मेरे पास आज शब्दों की कमी हो गई है

राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम के अंदर मौजूद सभी भारतीय खिलाड़ियों के सामने कहा कि मैं अपनी भावनाओं को आज शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं उनकी मेरे पास कमी पड़ गई है। मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं जो मुझे इस शानदार जर्नी का हिस्सा बनने का मौका मिला। मुझे लगता है आप सभी भी ये पल हमेशा याद रखेंगे। आपने अपने करियर में कितने रन बनाए, कितने विकेट लिए या अन्य चीजें उनको कभी याद नहीं रखेंगे लेकिन आप इस तरह के पल हमेशा याद रखेंगे तो इसका पूरा आनंद लें। मुझे आज आप पर बहुत गर्व है। हमने एक टीम के रूप में जिस तरह से काम किया जिसमें कुछ निराशाजनक पल भी जिसमें हम जीतने के काफी करीब पहुंच गए थे लेकिन आखिरी पड़ाव नहीं पार कर सके। हम सभी ने जिसमें सपोर्ट स्टाफ के लोग भी शामिल हैं उन्होंने जिस तरह का त्याग किया है उसके लिए हर एक खिलाड़ी पर आज देश को गर्व है और आप सभी को भी होना चाहिए।

रोहित को लेकर भी द्रविड़ ने अपनी स्पीच में किया जिक्र

अपनी इस स्पीच में राहुल द्रविड़ ने एक बात का जिक्र भी किया जिसमें उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए कोच की भूमिका में बने रहने के लिए रोहित शर्मा ने मनाया था। द्रविड़ ने कहा कि मैं रोहित का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे नवंबर में फोन कर टी20 वर्ल्ड कप तक कोच बने रहने के लिए कहा था। मुझे आप सभी के साथ काम करके काफी अच्छा लगा जिसमें रोहित भी शामिल है। क्योंकि एक कोच और कप्तान का रिश्ता काफी अलग होता है जिसमें कई बार हमारे विचार मिलते हैं और कई बार नहीं लेकिन मैं आप सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं। हमने एक टीम के रूप में इसे जीता है और अब हमें इसका पूरी तरह से आनंद लेना चाहिए।

द्रविड़ ने अपनी इस स्पीच में आखिर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का भी धन्यवाद दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मैं बीसीसीआई के काम का धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके इस शानदार सिस्टम की वजह से हम सभी इस तरह आगे आ पाए हैं तो मैं उनका भी आभारी हूं।

यहां पर देखिए राहुल द्रविड़ की पूरी स्पीच

ये भी पढ़ें

हरमनप्रीत कौर ने हासिल किया खास मुकाम, महिला टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनीं पहली कप्तान

जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम, BCCI ने प्लेयर्स की फोटो की शेयर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement