Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केएल राहुल को लेकर हो गया फैसला, हेड कोच ने किया ऐलान!

केएल राहुल को लेकर हो गया फैसला, हेड कोच ने किया ऐलान!

25 जनवरी से हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला शुरू होना है, इसकी तैयारी और रणनीति अब करीब करीब तैयार हो गई है। पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 23, 2024 13:40 IST, Updated : Jan 23, 2024 13:40 IST
KL Rahul Virat Kohli
Image Source : GETTY केएल राहुल को लेकर हो गया फैसला

KL Rahul India vs England Test Series : भारतीय टीम अब से महज 2 दिन बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में है। इसके लिए तैयारी और रणनीति बनाने का काम अब आखिरी चरण में है। इस बीच भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी तक सस्पेंस है। वहीं केएल राहुल किस भूमिका में नजर आएंगे, इसका भी खुलासा नहीं हुआ था, लेकिन अब पत्ते खुलते से नजर आ रहे हैं। 

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ नहीं करेंगे कीपिंग 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले से पहले अब ये करीब करीब साफ हो गया है कि केएल राहुल टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं होंगे। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। इसका खुलासा टीम इंडिया के हेड कोच खुद राहुल द्रविड़ ने किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हेड कोच ने साफ कहा है कि केएल राहुल टेस्ट सीरीज मे बतौर कीपर नहीं खेलेंगे। सीरीज की कंडीशन और ड्यूरेशन को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है। यानी ऐसे में कीपर के लिए दरवाजे टीम की प्लेइंग इलेवन में खुल गए हैं। 

केएस भरत और धु्रव जुरैल में से किसी एक को मिल सकता है मौका 

टीम में कीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत और ध्रुव जुरैल का सेलेक्शन बीसीसीआई की ओर से किया गया है। केएस भरत तो इससे पहले भी भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू कर मैच खेल चुके हैं। लेकिन पिछले करीब सात महीने से उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में हो सकता है कि कोना भरत को एक और मौका दिया जाए। वहीं अगर धु्रव जुरैल को मौका दिया जाता है तो उनके लिए ये इंटरनेशनल डेब्यू का मौका होगा। दोनों में से कौन खेलेगा, इसका खुलासा 25 जनवरी को सुबह नौ बजे होगा, जब कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए हैदराबाद के मैदान पर उतरेंगे। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में केएल राहुल के शानदार आंकड़े 

इस बीच अगर केएल राहुल की बात की जाए और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उनके आंकड़ों को देखें तो वे काफी अच्छे कहे जा सकते हैं। केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 12 मैचों में 847 रन बनाए हैं। उनका औसत 38.50 का है और उन्होंने 53.84 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर इस टीम के खिलाफ 199 रनों का है। इस तरह से देखें तो स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर भी राहुल को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

वनडे की बेस्ट टीम का ऐलान, रोहित शर्मा को मिली ये जिम्मेदारी, टीम इंडिया का दबदबा

रोहित शर्मा ने अब तक जीते हैं इतने टेस्ट, विराट कोहली और धोनी से कितने पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement