Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Rahul Dravid on Rishabh Pant: ऋषभ पंत की तारीफ करने पर घिरे हेड कोच राहुल द्रविड़, ट्विटर यूजर्स ने जमकर निकाला गुस्सा

Rahul Dravid on Rishabh Pant: ऋषभ पंत की तारीफ करने पर घिरे हेड कोच राहुल द्रविड़, ट्विटर यूजर्स ने जमकर निकाला गुस्सा

ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सिर्फ 58 रन बनाए हैं। वह शुरुआती चारों मुकाबलों में फ्लॉप रहे और एक तरह ही आउट होते रहे।

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : June 21, 2022 11:11 IST
ऋषभ पंत और राहुल...
Image Source : GETTY IMAGES ऋषभ पंत और राहुल द्रविड़

Highlights

  • पंत का T20I में खराब प्रदर्शन जारी, आखिरी 11 पारियों में सिर्फ 151 रन बनाए
  • ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हुए फेल
  • बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट होते हैं ऋषभ पंत

भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की काफी तारीफ की थी। उन्होंने पंत को टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम खिलाड़ी बताया था। लेकिन यह उनका मानना हो सकता है लेकिन ज्यादातर क्रिकेट फैंस उनके इस कमेंट से नाराज दिखे। आईसीसी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल द्रविड़ के इस बयान को ट्वीट किया गया। इस पर सभी ने जमकर गुस्सा निकाला।

साउथ अफ्रीका सीरीज खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा था कि, ऋषभ पंत अभी टीम इंडिया की योजनाओं में शामिल हैं। उन्होंने माना कि वह इस सीरीज में बहुत ज्यादा रन नहीं बना सके, लेकिन फिर भी वह टीम के साथ ही रहेंगे। इस सीरीज के आधार पर ऋषभ पंत की कप्तानी और उनके खेल को नहीं आंका जाना चाहिए। दो-तीन मैचों के आधार पर किसी भी खिलाड़ी को आंकना काफी कठिन हो जाता है। ऋषभ पंत हमारे बल्लेबाजी क्रम के अभिन्न हिस्सा हैं। इसका कारण ये भी है कि वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बीच के ओवर में कुछ अच्छी पारियां भी उन्होंने खेली हैं। 

ट्विटर यूजर्स ने राहुल द्रविड़ को घेरा

लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की खिलाड़ी के तौर पर सेवा करने के बाद राहुल द्रविड़ वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच हैं। क्रिकेट जगत सहित सभी फैंस उनका सम्मान भी करते हैं लेकिन जब उन्होंने इस कदर ऋषभ पंत की तारीफ की तो सोशल मीडिया पर वह भी घिर गए। फैंस ने ऋषभ पंत को लेकर उन्हें नसीहत देना शुरू कर दिया। किसी ने कहा कि, पंत को लेने के कारण भारत विश्व कप नहीं जीतेगा तो कोई बोला कि अभी पंत को मैच्योरिटी की जरूरत है। वहीं कई लोगों ने उनसे बेहत दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन को बताया।

पंत को लेकर यूजर्स ने किए ट्वीट

Image Source : TWITTER SCREENSHOTS
पंत को लेकर यूजर्स ने किए ट्वीट

पंत को लेकर यूजर्स ने किए ट्वीट
 

Image Source : TWITTER SCREENSHOTS
पंत को लेकर यूजर्स ने किए ट्वीट  

ऋषभ पंत का बेहद खराब प्रदर्शन जारी

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नामीबिया के खिलाफ मैच से साउथ अफ्रीका के खिलाफ राजकोट टी20 तक ऋषभ पंत ने 10 टी20 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 150 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आखिरी मुकाबला रद्द हुआ उससे पहले तक चार पारियों में ऋषभ पंत सिर्फ 57 रन ही बना पाए थे। चारों मौतों पर उन्हें एक ही तरह से विकेट गंवाते देखा गया था। पिछली 10 पारियों में सिर्फ दो बार ही पंत 20 से अधिक का स्कोर बना पाए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ एक बार पिछली 10 पारियों में अर्धशतक निकला है। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 126.05 का और औसत सिर्फ 15 का रहा है।

कब अपनी गलतियों से सीखेंगे ऋषभ पंत? आखिरी 10 पारियों में सिर्फ दो बार बनाए 20 से ज्यादा रन

ऋषभ पंत का प्रदर्शन (बेंगलुरु टी20 को हटाकर क्योंकि वह रद्द था)

Image Source : INDIA TV
ऋषभ पंत का प्रदर्शन (बेंगलुरु टी20 को हटाकर क्योंकि वह रद्द था)

पंत के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यही कारण है कि कई क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर भी उनके प्रदर्शन से नाखुश हैं। कई लोग तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की अपने प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं दे रहे हैं। सही भी है हमेशा टीम को खिलाड़ी के मौजूदा प्रदर्शन और उसकी फॉर्म को देखना चाहिए। पंत आउट ऑफ फॉर्म हैं तो युवा विकेटकीपर ईशान किशन और अनुभवी दिनेश कार्तिक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अगर फेयर सेलेक्शन होता है तो पंत की जगह पर खतरा बन सकता है।

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement