Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफगान बल्लेबाज ने रचा इतिहास, विराट कोहली और बाबर आजम के महारिकॉर्ड की बराबरी की

अफगान बल्लेबाज ने रचा इतिहास, विराट कोहली और बाबर आजम के महारिकॉर्ड की बराबरी की

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 22 साल के युवा बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने दमदार बैटिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 21, 2024 6:55 IST, Updated : Sep 21, 2024 13:41 IST
Rahmanullah Gurbaz
Image Source : GETTY रहमानुल्लाह गुरबाज

AFG vs SA: अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हराने के साथ ही नया इतिहास रच दिया। इससे पहले अफगान टीम ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को पहली बार हराने का बड़ा कारनामा किया था और अब दूसरे वनडे में जीत दर्ज करते ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। अफगानिस्तान पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई सीरीज जीतने में सफल हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 311 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान के स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया और टॉप आर्डर को छोड़कर किसी ने भी क्रीज पर टिकने की जहमत नहीं उठाई। पहले 4 बल्लेबाजों के बाद कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और पूरी टीम महज 134 रनों पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने 5 विकेट जबकि नांगेयालिया खारोटे ने 4 विकेट अपने नाम किए। इस तरह अफगानिस्तान ने 177 रनों से मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही अपनी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बना दिया। 

वनडे में AFG की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)

  • 177 बनाम SA, शारजाह, आज*
  • 154 बनाम ZIM, शारजाह, 2018
  • 146 बनाम ZIM, शारजाह, 2018
  • 142 बनाम BAN, चटगाँव, 2023
  • 138 बनाम IRE, शारजाह, 2017

गुरबाज ने की बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

अफगानिस्तान की इस जीत में बल्ले से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अहम योगदान दिया। गुरबाज ने शानदार शतक जड़ा और अफगानिस्तान की ओर से नया कीर्तिमान रच दिया। उन्होंने 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 110 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली और अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने मोहम्मद शहजाद का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

गुरबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो शतक जड़ा वो उनके करियर का 7वां वनडे शतक है। वहीं, मोहम्मद शहजाद ने अफगानिस्तान के लिए वनडे में 6 शतक जड़ने का कारनामा किया था। यही नहीं, गुरबाज ने इस शतक की बदौलत विराट कोहली और बाबर आजम के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 22 साल के गुरबाज ने वनडे में 23 साल की उम्र से पहले कोहली और और बाबर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली और बाबर दोनों ने ही 23 साल की उम्र से पहले 7 वनडे शतक लगाने का कारनामा किया था। 

अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक वनडे शतक 

  • 7 - रहमानुल्लाह गुरबाज* 
  • 6 - मोहम्मद शहजाद 
  • 5 - इब्राहिम जादरान 
  • 5 - रहमत शाह

23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा वनडे शतक

  • 8 - सचिन तेंदुलकर
  • 8 - क्विंटन डी कॉक
  • 7 - रहमानुल्लाह गुरबाज़*
  • 7 - विराट कोहली
  • 6 - बाबर आजम
  • 6 - उपुल थरंगा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement