Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 24 साल के रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, खेली WTC 2023-25 की सबसे बड़ी पारी, इस खास लिस्ट में भी बनाई जगह

24 साल के रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, खेली WTC 2023-25 की सबसे बड़ी पारी, इस खास लिस्ट में भी बनाई जगह

Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के स्टार युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा। इस दौरान के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े।

Written By: Mohid Khan
Published : Feb 05, 2024 8:21 IST, Updated : Feb 05, 2024 8:21 IST
Rachin Ravindra
Image Source : GETTY रचिन रविंद्र ने जड़ा दोहरा शतक

Rachin Ravindra Maiden Double Hundred: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच  माउंट मानुगनई में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के स्टार युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने बल्ले से कमाल की पारी देखने को मिली। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की सबसे बड़ी पारी खेली और एक खास क्लब में भी अपनी जगह बना ली। 

24 साल के रचिन रविंद्र की ऐतिहासिक पारी 

रचिन रविंद्र ने अपने करियर के चौथे टेस्ट मैच में ही कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रचिन रविंद्र ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 366 गेंदों का सामना करते हुए 240 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 26 चौके और 3 छक्के जड़े। ये पहला मौका था जब रचिन रविंद्र ने टेस्ट में 100 रन का आंकड़ा पार किया था और वह इसे दोहरे शतक में बदलने में भी कामयाब रहे। रचिन रविंद्र अपने पहले टेस्ट शतक को दोहर शतक में बदलने वाले चौथे न्यूजीलैंड के खिलाफ बने। इससे पहले ये कारनामा न्यूजीलैंड के सिर्फ 3 खिलाड़ी ही कर सके थे। 

WTC 2023-25 की सबसे बड़ी पारी खेली 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकिल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अब रचिन रविंद्र ने अपने नाम कर लिया है। रचिन रविंद्र ने 240 रन की पारी खेलकर यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में 209 रन की पारी खेली थी, जो इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की सबसे बड़ी पारी थी। 

केन विलियमसन ने भी जड़ा शतक 

रचिन रविंद्र के अलावा केन विलियमसन के बल्ले से भी एक शानदार पारी देखने को मिली। केन विलियमसन ने 289 गेंदों पर 118 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके निकले। केन विलियमसन का ये टेस्ट करियर का 30वां शतक था। इसी के साथ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह विराट कोहली से आगे निकल गए। विराट ने टेस्ट में अभी तक 29 शतक जड़े हैं।

ये भी पढ़ें

चाचा-भतीजे की जोड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया धमाल, पहले ही मैच में किया ये कमाल

IND vs ENG: इंग्लैंड का 'बैजबॉल' क्या बदल पाएगा इतिहास? एशिया में कभी नहीं हुआ ऐसा, रोमांचक मोड़ पर विशाखापत्तनम टेस्ट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement