Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2023 के साथ ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, अब नहीं खेलेगा वनडे क्रिकेट

World Cup 2023 के साथ ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, अब नहीं खेलेगा वनडे क्रिकेट

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के साथ ही एक स्टार खिलाड़ी का वनडे करियर खत्म हो गया है। ये खिलाड़ी अब अपने देश के लिए केवल टी20 फॉर्मेट में ही खेलता नजर आएगा।

Written By: Mohid Khan
Published : Nov 16, 2023 23:03 IST, Updated : Nov 16, 2023 23:03 IST
Quinton de Kock
Image Source : GETTY खत्म हुआ इस खिलाड़ी का वनडे करियर

ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी मोड़ पर आ गया है। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जा चुके हैं। फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा। बता दें इन सेमीफाइनल मैचों के साथ ही एक स्टार खिलाड़ी का वनडे करियर खत्म हो गया है। इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही ऐलान किया था कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट नहीं खेलेगा। 

खत्म हुआ इस खिलाड़ी का वनडे करियर 

वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक का वनडे करियर भी खत्म हो गया है। क्विंटन डि कॉक पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट नहीं खेलेंगे। ऐसे में वह अब वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे। हालांकि डि कॉक टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। 

ऐसा रहा डि कॉक का वनडे करियर 

क्विंटन डि कॉक ने अपने करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 155 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6770 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं। बता दें क्विंटन डि कॉक ने इससे पहले साल 2021 में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया था। डि कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 54 टेस्ट खेले। इस दौरान उन्होंने 38.82 की औसत से 3300 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में डि कॉक के बल्ले से कुल छह शतक और 22 अर्धशतक निकले।

वर्ल्ड कप 2023 में किया कमाल का प्रदर्शन 

क्विंटन डि कॉक के लिए वर्ल्ड कप 2023 काफी यादगार रहा। इस साल उन्होंने टूर्नामेंट में 10 मैच खेले और 59.40 की औसत से 594 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 शतकीय पारी भी खेलीं। 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया को 20 साल बाद मिला बदला लेने का मौका, इस बार फाइनल में होगा हिसाब बराबर!

वर्ल्ड कप फाइनल को एतिहासिक बनाएगी भारतीय वायु सेना, लड़ाकू विमानों से होगी मुकाबले की शुरुआत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement